कप्तान बाबर आजम ने शोएब अख्तर के तीखे बयान पर दिया जबरदस्त जवाब

बाबर आजम ने तीसरे मैच में 139 गेंदों पर 158 रनों की बेहतरीन पारी खेली
बाबर आजम ने तीसरे मैच में 139 गेंदों पर 158 रनों की बेहतरीन पारी खेली

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के खिलाफ मिली वनडे सीरीज में 3-0 की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की आलोचनाएँ चारों तरफ हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी टीम के खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर मौजूदा टीम के खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही और कहा कि टीम में कोई स्टार खिलाड़ी नहीं है और ज्यादातर खिलाड़ी औसत खिलाड़ी हैं। शोएब अख्तर के इस बयान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने करारा जवाब दिया है।

Ad

यह भी पढ़ें - बाबर आजम ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली आसपास भी नहीं

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 158 रनों की कप्तानी पारी खेलने वाले बाबर आजम ने हार के बाद हो रही आलोचनाओं पर अपनी बात रखी है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बयान पर उन्होंने को जबरदस्त जवाब दिया है। उन्होंने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरे ख्याल से उन्हें (शोएब अख्तर) ऐसा नहीं लगता होगा कि हमारी टीम में कोई स्टार खिलाड़ी है लेकिन हमारे सभी खिलाड़ी मैदान पर 100 प्रतिशत दे रहें हैं। मुझे लगता है कि आप लोगों को उनसे पूछना चाहिए कि कौन स्टार खिलाड़ी होता है और कौन नहीं होता है। मैं इस विषय पर बहस नहीं करना चाहता और ना ही कुछ कहना चाहता हूँ।

यह भी पढ़ें - सौरव गांगुली के जीवन पर बनेगी फिल्म, यह दिग्गज अभिनेता निभाएगा दादा का किरदार!

इंग्लैंड-पाकिस्तान एकदिवसीय सीरीज से पहले मेजबान टीम के सभी अहम खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया था। क्योंकि इंग्लैंड टीम के तीन खिलाड़ी और कुछ सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत बेन स्टोक्स की अगुआई में एक नई टीम की घोषणा की, जिसका अनुभव पाकिस्तान के सामने कम था। लेकिन इंग्लैंड के नए खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने पाकिस्तान को एकदिवसीय सीरीज के सभी मैचों में पटखनी दी। आखिरी एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने रिकॉर्ड 332 रनों का लक्ष्य हासिल किया और सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications