भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने श्रीलंका दौरे पर जा रहे युवा खिलाड़ियों को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसके साथ ही कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जिन्हें भारतीय टीम में कम मौके मिले हैं। इन्हीं खिलाड़ियों को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि नए व युवा खिलाड़ियों को इस दौरे पर टीम इंडिया के स्टैण्डर्ड के बारे में पता चलेगा। श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम तीन मुकाबले खेलेगी। उसके बाद टी20 सीरीज में भी तीन मैच खेलें जायेंगे।
यह भी पढ़ें - ओली रॉबिन्सन की सजा को लेकर इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने दिया बड़ा बयान
वीवीएस लक्ष्मण ने युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिलने वाले अनुभव को लेकर कहा कि ये युवा खिलाड़ी कोच राहुल द्रविड़ के साथ अपना समय व्यतीत करेंगे और उन्हें टीम इंडिया में बने रहने के लिए किस तरह से मेहनत करनी होती है और किस तरह के मानकों से गुजरना होता है, यह सब पता चलेगा। श्रीलंका दौरे के लिए 6 खिलाड़ियों का चयन पहली बार टीम इंडिया में किया गया है, जिसमें नितीश राणा, देवदत्त पडीक्कल, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, वरुण चक्रवर्ती और रुतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें - ''एमएस धोनी ने मुझे टॉप ऑर्डर में खेलने की आजादी दी''
वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के दिग्गज व अनुभवी खिलाड़ियों के द्वारा इन युवा खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अनुभव को लेकर भी कहा कि इन युवा खिलाड़ियों को सीखने को बहुत कुछ मिलेगा। ये सभी शिखर धवन जैसे दिग्गज बल्लेबाज के साथ समय बिताएंगे। साथ ही टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी मौजूद हैं और युवा गेंदबाज चेतन सकारिया को अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है, तो यह सभी युवा खिलाड़ी इस दौरे पर बहुत कुछ सीखेंगे और यही इनके लिए एक बोनस है।