क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 10 जून 2020

 भारतीय टीम
भारतीय टीम

आईसीसी ने कोरोना के कारण अहम नियमों में किया बदलाव

Ad

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए कोरोना बाद शुरू होने वाले क्रिकेट के नियमों में अहम बदलाव किए हैं। आईसीसी चीफ एक्सिक्यूटिव ने यह फैसले अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली क्रिकेट कमेटी द्वारा दिए गए सुझाव के बाद लिए हैं। इनमें सबसे मुख्य है कि अब टीमों को कोरोना सब्स्टिट्यूट की मंजूरी दे दी है।

वहाब रियाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का कारण बताया

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का कारण बताया है। वहाब रियाज को हाल ही में पाकिस्तान बोर्ड द्वारा सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है और रिपोर्ट के अनुसार इसके पीछे का कारण टेस्ट क्रिकेट को छोड़ना ही है।

भारतीय टीम अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए हुई तैयार

भारतीय टीम अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार हो गई है। The Island में आई रिपोर्ट के अनुसार अब सरकार की इजाजत लेने के बाद सीरीज का शेड्यूल तैयार किया जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अब अपने देश के खेल मंत्रालय से सीरीज कराने के लिए इजाजत मांगेंगे।

माइकल वॉन ने चुनी अनोखी टेस्ट टीम, भारत से किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लॉक डाउन में एक अनोखी टीम का चयन किया है। माइकल वॉन ने गंजे क्रिकेटरों की टेस्ट टीम का चयन किया है। माइकल वॉन की इस बाल्ड टेस्ट टीम में ज्यादातर खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से शामिल किये गए हैं। माइकल वॉन ने ऐसी टीम का चयन कर सभी को चौंका दिया है।

शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान के टॉप 10 वनडे खिलाड़ी चुने

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान से कुल दस श्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुने हैं। शोएब अख्तर ने इस टीम में भारतीय टीम के चार और पाकिस्तान से छह खिलाड़ियों का चयन किया है। ख़ास बात यह रही कि शोएब अख्तर ने अपनी इस टीम में वर्तमान समय के श्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं किया है।

विराट कोहली और सौरव गांगुली में समानता है - वेंकटेश प्रसाद

पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सौरव गांगुली और विराट कोहली की कप्तानी में समानता बताई है। प्रसाद ने विराट कोहली को जुनूनी कप्तान बताया। इसके साथ ही वेंकटेश प्रसाद ने यह भी कहा कि सौरव गांगुली इतने आक्रामक नहीं थे जितने विराट कोहली हैं। वेंकटेश प्रसाद अपने करियर के अंतिम समय में सौरव गांगुली की कप्तानी में ही खेले थे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications