रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजिंदर गोयल का हुआ निधन
भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी राजिंदर गोयल का रविवार को बीमारी के कारण निधन हो गया। घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजिंदर गोयल 77 साल के थे और घर में उनकी पत्नी और बेटा भी है। घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद वो कभी भी भारत के लिए नहीं खेल पाए, लेकिन 1974-75 में डेब्यू के करीब आए थे। हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
"भारत को 2011 वर्ल्ड कप फाइनल पर लग रहे फिक्सिंग के आरोपों की जांच करानी चाहिए"
श्रीलंका टीम के दिग्गज खिलाड़ी अरविंद डी सिल्वा ने कहा है कि भारत को 2011 वर्ल्ड कप फाइनल पर लग रहे फिक्सिंग के आरोपों की जांच होनी चाहिए। हाल ही में श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमगे ने खुलासा करते हुए कहा था कि 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल फिक्स था।
'विराट कोहली को बैक करने का श्रेय धोनी को जाना चाहिए'
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी को विराट कोहली को बैक करने का श्रेय जाना चाहिए। 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, लेकिन इसके बावजूद धोनी ने कोहली के ऊपर विश्वास बनाए रखा और उन्हें टीम से बाहर नहीं किया।
मोहम्मद इरफ़ान ने अपनी मौत की अफवाहों पर किया ट्वीट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफ़ान ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें उनकी मौत का दावा किया गया था। मोहम्मद इरफ़ान खुद ट्विटर पर आए और कहा कि सभी बातें आधारहीन हैं। मोहम्मद इरफ़ान की मौत कार एक्सीडेंट में होने की खबरें सोशल मीडिया पर चली थी और मोहम्मद इरफ़ान ने आगे आकर सब क्लियर करते हुए सब बातों को अफवाह बताया।
हरभजन सिंह ने चीनी सामान के खिलाफ मोर्चा खोला
हरभजन सिंह ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने चीनी सामान का खुलकर बहिष्कार किया है। चीन के सैनिकों के साथ गलवान घाटी में झड़प के बाद शहीद भारतीय सैनिकों के पक्ष में हरभजन सिंह ने खुलकर बोलना शुरू किया है। हरभजन सिंह ने देश को बताया कि मैं चीन के सामान का विज्ञापन करता हुआ कभी नहीं दिखूंगा। अपने ट्विटर हैंडल पर हरभजन सिंह ने चीनी सामान के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।
आकिब जावेद ने पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग का किया खुलासा
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। आकिब जावेद ने कहा कि उन्हें पाकिस्तानी टीम के साथी खिलाड़ी ने मैच फिक्सिंग करने के लिए कहा था। इसके बाद आकिब जावेद ने कहा कि उन्हें यह भी कहा गया था कि मैच फिक्सिंग नहीं करने पर करियर खत्म कर दिया जाएगा। पाकिस्तान के ही एक पूर्व खिलाड़ी पर आकिब जावेद ने आरोप जड़े हैं।