क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 7 जुलाई 2020

 पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी
पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों और तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यह सीरीज 5 अगस्त से 1 सितंबर तक खेली जाएगी। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ भी 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास नहीं है कोई स्पॉन्सर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड में है और वहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से उतरना है। इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। इन सबके बीच अहम खबर यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास कोई स्पॉन्सर नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रही है लेकिन जर्सी से प्रायोजक का लोगो गायब है।

प्रवीण ताम्बे कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए चुने गए

प्रवीण ताम्बे को कैरेबियन प्रीमियर में लीग में खेलने के लिए चुना गया है। मुंबई के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण ताम्बे पहले भारतीय हो सकते हैं जो वेस्टइंडीज की इस लीग में खेलेंगे। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के ड्राफ्ट में प्रवीण ताम्बे को चुना गया है। 48 वर्षीय प्रवीण ताम्बे को बीसीसीआई से अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरूरत रहेगी। हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट से प्रवीण ताम्बे संन्यास ले चुके हैं।

ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पर दिया बयान

ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी को चिंता मानते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बयांन दिया है। ब्रायन लारा ने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम के पास पांच दिन तक टिकने की क्षमता नहीं है। इसके अलावा ब्रायन लारा ने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज की टीम को इसे चार दिन का मैच समझते हुए खेलना चाहिए।

सौरव गांगुली का संकेत, आईपीएल विदेश में हो सकता है

सौरव गांगुली के एक बयान को देखा जाए तो कह सकते हैं कि आईपीएल इस साल भारत में नहीं होगा। सौरव गांगुली ने कोरोना वायरस का कहर अभी तीन से चार महीने तक झेलने की बात कही है। एक चैट में सौरव गांगुली ने कहा कि वैक्सीन के आने तक हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। इसका अर्थ निकाला जा सकता है कि सौरव गांगुली आईपीएल का आयोजन भारत से बाहर करवाने पर विचार कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma