रोहित शर्मा विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में दोहरा शतक लगा सकते हैं- वसीम जाफर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने रोहित शर्मा की काफी तारीफ की है। वसीम जाफर ने कहा कि रोहित शर्मा अपनी क्रिकेट को अब बेहतरीन तरीके से समझने लगे हैं और टेस्ट क्रिकेट में वो सफल हो सकते हैं।
मैं बेन स्टोक्स की जगह जोस बटलर को इंग्लैंड का कप्तान चुनता- केविन पीटरसन
करीब 4 महीने बाद बुधवार से क्रिकेट की शुरुआत हुई। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन में पहला टेस्ट मुकाबला शुरु हुआ। इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स कर रहे हैं, क्योंकि व्यक्तिगत कारणों से जो रूट उपलब्ध नहीं हैं। जो रूट की अनुपस्थिति में बेन स्टोक्स को इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया है। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो होते तो बेन स्टोक्स की जगह जोस बटलर को कप्तानी का जिम्मा सौंपते।
सौरव गांगुली के एशिया कप रद्द होने वाले बयान पर पाकिस्तान की तरफ से आया जवाब
बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा था कि इस बार एशिया कप का आयोजन नहीं होगा। इस बार के एशिया कप को कैंसिल किया जा चुका है। अब इस पर पाकिस्तान की तरफ से बयान आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया डायरेक्टर समीउल हसन ने कहा है कि सौरव गांगुली के इस बयान में कोई दम नहीं है और इस पर आखिरी फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल लेगी।
आईपीएल आयोजन की पेशकश हमने नहीं की- न्यूजीलैंड क्रिकेट
आईपीएल को लेकर कई तरह की अटकलें पिछले कुछ समय से देखी गई है। उसमें एक यह भी थी कि न्यूजीलैंड ने आईपीएल की पेशकश की है। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी इसको लेकर प्रतिक्रिया देते हुए खबरों को गलत बताया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि हमने आईपीएल के आयोजन की पेशकश नहीं की है।
सौरव गांगुली ने विराट कोहली की कप्तानी पर दिया बयान
सौरव गांगुली ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं तथा तीनों प्रारूप में कप्तानी के लिए सही हैं। सौरव गांगुली ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। इसके अलावा सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि विराट कोहली को अभी विदेश में टीम को जीत दिलानी है।
ENG vs WI, पहला टेस्ट: जेसन होल्डर की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड पहली पारी में 204 रन पर ढेर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 57 रन बनाए। कार्लोस ब्रैथवेट 20 और शाई होप 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खराब रौशनी के कारण रोक दिया गया। विंडीज टीम पहली पारी के आधार पर फ़िलहाल इंग्लैंड से 147 रन पीछे है। इंग्लैंड की पहली पारी 204 रन पर समाप्त हुई। जेसन होल्डर ने 6 विकेट चटकाए।
Published 09 Jul 2020, 22:56 IST