ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप पर हुआ चौंकाने वाला बदलाव, जो रूट और बाबर आजम को हुआ बड़ा नुकसान

England v New Zealand - Third LV= Insurance Test Match: Day Five
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी लम्बी छलांग लगाई है

आईसीसी (ICC) ने साप्ताहिक रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें बहुत बड़ा फेर बदल देखने को मिला है। हाल ही में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज बने थे लेकिन दूसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चला जिसके चलते उन्हें 4 पायदान का नुकसान उठाना पड़ा। न्यूजीलैंड टीम के नियमित कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को इसका फायदा मिला है। केन विलियमसन मार्च महीने से किसी भी प्रकार का क्रिकेट नहीं खेल रहे है। बावजूद इसके वह टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं।

केन विलियमसन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी लम्बी छलांग लगाई है और वह 6 पायदान से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। मार्नस लैबुशेन और ट्रेविस हेड अपने स्थान पर कायम है, तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी 1 पायदान का नुकसान हुआ है। इसके अलावा टॉप 10 में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ। भारत की तरफ से ऋषभ पन्त अभी भी नंबर 10 पर बने हुए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जेम्स एंडरसन को पछाड़ कर दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है, जबकि ऑलराउंडर केटेगरी में बेन स्टोक्स ने भारत के अक्षर पटेल को पीछे करते हुए नंबर 4 का स्थान कब्ज़ा लिया है।

चमारी अट्टापट्टू ने रचा इतिहास, महिला वनडे रैंकिंग में बनी नंबर एक बल्लेबाज

हाल ही में खत्म हुई श्रीलंका और न्यूजीलैंड महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज में मेजबान टीम की कप्तान व सलामी बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू ने इतिहास रचते हुए वनडे फॉर्मेट में नंबर 1 स्थान प्राप्त कर लिया है। 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले और आखिरी मैच में चमारी अट्टापट्टू ने शानदार शतक लगाये और 7वें स्थान से सीधा नंबर 1 पर काबिज हुई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पछाड़ यह रैंक हासिल की है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now