भारत (Indian Cricket Team) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) में केवल अब 10 दिन का समय बचा है। फाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी (ICC) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दोनों टीमों के 4 खिलाड़ियों को लेकर एक ख़ास पोस्ट शेयर किया है। इन चार खिलाड़ियों में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और दिग्गज ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) व न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) का नाम शामिल है। यह पोस्ट इसलिए खास है क्योंकि यह चारों खिलाड़ी आज से 13 साल पहले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2008 के सेमीफाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरे थे।
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड के खिलाड़ी को मिला प्रधानमंत्री का सपोर्ट, ECB को लगाई फटकार
आईसीसी ने इन सभी खिलाड़ियों के अंडर-19 विश्व कप के फोटो के साथ मौजूदा समय के फोटो लगाये और कैप्शन में लिखा कि इन सभी खिलाड़ियों में एक चमक दिखी है, 2008 अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में युवा टैलेंट से लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दिग्गज खिलाड़ियों तक का सफ़र शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए उस विश्व कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी और फिर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ख़िताब भी अपने नाम किया था। एक बार फिर से दोनों टीम आईसीसी के एक बड़े मुकाबले में आमने-सामने है, जिसके चार दिग्गज खिलाड़ी फिर से एक दूसरे से मुकाबला करते हुए नजर आयेंगे।
कप्तान कोहली को लेकर केन विलियमसन ने कही बड़ी बात
केन विलियमसन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ दोस्ती और होने वाले ख़ास मुकाबले को लेकर हाल ही में प्रतिक्रिया दी है और कहा कि हमने कई सालों से एक दूसरे के खिलाफ अलग-अलग टूर्नामेंट व स्तर पर क्रिकेट खेला है और हम एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं, तो कोहली के खिलाफ मैदान पर उतरना, टॉस के लिए जाना और फाइनल मुकाबला खेलना बेहद ही शानदार होगा। टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला 18 जून से खेला जायेगा।
यह भी पढ़ें - केन विलियमसन ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया