इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शिखर धवन की अगुआई में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बाद बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम इस जीत के साथ प्वाइंट्स में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस बीच टीम के ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल देखने को मिला। खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की और टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी इस दौरान मौजूद रहीं।
पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में सेलिब्रेशन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इसमें प्रभसिमरन सिंह केक काटते दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार खड़े हैं। राहुल चाहर समेत अन्य क्रिकेटर प्रभसिमरन के मुंह पर केक पोत देते हैं। प्रभसिमरन सिंह ने राजस्थान के खिलाफ मैच में पंजाब को शिखर धवन के साथ मिलकर बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उन्होंने 34 गेंद पर 60 रन ठोक दिए और बड़े स्कोर की नींव रखी।
प्रभसिमरन सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
प्रभसिमरन सिंह ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए और लगभग 177 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने अक्रामक तेवर दिखाया था, लेकिन वह जल्द ही आउट हो गए थे। उन्होंने उस मैच में 12 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन ठोक दिए थे।
राजस्थान के खिलाफ मैच में प्रभसिमरन के अलावा कप्तान शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 56 गेंद पर नाबाद 86 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 197 पहुंचा दिया। लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन ही बना पाई और उसे 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन ने 16 रन डिफेंड किया। उन्होंने सिर्फ 10 रन दिए।