Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, 51st Match Toss Report: आईपीएल 2024 में आज 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। टॉस का सिक्का मेजबान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतते के साथ ही हार्दिक पांड्या को लेकर मुंबई के दर्शकों ने शोर मचाया जोकि इस आईपीएल में देखा नहीं गया था। मुंबई ने इस मुकाबले के लिए 1 अहम बदलाव किया है, तो केकेआर की तरफ से कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
टॉस जीतने एक बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि, 'हमें अब अपनी लाज बचाने के लिए खेलना है। आज के मुकाबले की पिच पर अभी तक हम नहीं खेले है और इसलिए गेंदबाजी करना सही रहेगा। हमारी टीम केवल 1 बदलाव हुआ है। मोहम्मद नबी के स्थान पर नमन धीर को टीम में शामिल किया है।'
टॉस के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि, 'हमेशा आपको छोटी-छोटी चीजे करनी रहती है और इस मैच में ओस का भी महत्व रहने वाला है। सभी खिलाड़ियों के लिए साफ़ सन्देश है कि उन्हें अपने किरदार मालूम रहे पहले बल्लेबाजी है तो हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा।
आईपीएल 2024 के 51वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस : इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, नेहल वढेरा, टिम डेविड, पियूष चावला, गेराल्ड कोट्जी, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।
इम्पैक्ट खिलाड़ी :रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड।
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंग्क्रिश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा।
इम्पैक्ट खिलाड़ी : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया
अंक तालिका में केकेआर 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई 3 जीत और 7 हार के साथ 9वें स्थान पर काबिज है।
आईपीएल इतिहास में मुंबई और कोलकाता के बीच कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 23 मैचों में जीत प्राप्त की है जबकि 9 में केकेआर को जीत नसीब हुई है। आंकड़ों के हिसाब से मुंबई इंडियंस के पलड़ा भारी है लेकिन मौजूदा प्रदर्शन में केकेआर बहुत आगे चल रही है।