Rovman Powell Superb Catch: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है। मुकाबले में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 17 रनों पर आउट हो गए। डू प्लेसी मैच में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कैच आउट हुए। उनका कमाल का कैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रॉवमैन पॉवेल ने पकड़ा। पॉवेल ने सुपरमैन की तरह हवा में आगे की ओर छलांग लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा।
कैच के लेने के लिए सुपरमैन बने रौवमैन पॉवेल
फाफ डू प्लेसी का विकेट राजस्थान रॉयल्स को आरसीबी की पारी के 5वें ओवर में मिला है। राजस्थान के लिए यह ओवर ट्रेंट बोल्ट कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद बोल्ट ने शॉर्ट पिच डाली। इस गेंद पर डू प्लेसी ने डीप मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। हालांकि वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद हवा में चली गई। वहीं डीप मिड विकेट में फील्डिंग कर रहे रौवमैन पॉवेल से गेंद आगे की ओर गिर रही थी। जिसको देख पॉवेल ने अपने आगे की ओर शानदार फुल लेंथ डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया। रौवमैन के कैच पकड़ने के बाद थर्ड अंपायर ने इस कैच को चेक भी किया। हालांकि पॉवेल ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की थी और डू प्लेसी को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया।
रौवमैन पॉवेल का कैच देख फाफ डू प्लेसी, ट्रेंट बोल्ट समेत स्टेडियम में मौजूद हर कोई दंग रह गया। डू प्लेसी का विकेट राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अहम है। उन्होंने मैच में 14 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। फाफ का बल्ला आईपीएल 2024 में शानदार चल रहा था। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में 52 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि डू प्लेसी के विकेट गिरने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स के सामने कितना बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।