ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने टी20 ब्‍लास्‍ट के शुरुआती 8 मैचों के लिए प्रमुख टीम से किया करार

BBL - The Qualifier: Brisbane Heat v Sydney Sixers
माइकल नेसर ने बीबीएल में अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग से भी प्रभावित किया

ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) तेज गेंदबाज माइकल नेसर (Michael Neser) ने टी20 ब्‍लास्‍ट (T20 Blast) के शुरुआती आठ मैचों के लिए हैंपशायर (Hampshire Cricket Team) से करार किया है। वो काइल एबट (Kyle Abbott) और मोहम्‍मद अब्‍बास (Mohammad Abbas) के कवर के रूप में काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों के दौरान उपलब्‍ध रहेंगे।

नेसर के हमवतन नाथन ऐलिस पिछले दो सीजन में हैंपशायर की खोज रहे हैं। उन्‍होंने 2022 में गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए हैंपशायर को खिताब दिलाया था। मगर टी20 वर्ल्‍ड कप कार्यक्रम की तारीख टकराने के कारण वो उपलब्‍ध नहीं रहेंगे। तब हैंपशायर के क्रिकेट निदेशक जाइल्‍स व्‍हाइट ने नेस से संपर्क किया, जो ऑस्‍ट्रेलिया की टी20 की योजना में नहीं हैं।

व्‍हाइट ने कहा, 'नाथन का टीम पर काफी सकारात्‍मक प्रभाव रहा और उम्‍मीद है कि माइकल के साथ भी ऐसा ही होगा। वो प्रारूप में अनुशासन और क्‍वालिटी जोड़ेंगे। वो एक बेहतर टीम खिलाड़ी की इज्‍जत के साथ टीम में आ रहे हैं। उनके पास इंग्लिश परिस्थितियों का अच्‍छा अनुभव है और उम्‍मीद है कि वो हमारे लिए बेहतर है।'

पिछले साल ग्‍लेमोर्गन के लिए खेलने वाले नेसर ने इस साल बिग बैश लीग में 12 विकेट लिए और ब्रिस्‍बेन हीट को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्‍होंने डीप पर कई शानदार कैच पकड़े। उन्‍होंने पर्थ के खिलाफ नाबाद 64 रन की पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कराने में मदद की।

माइकल नेसर ने कहा, 'मैं इस साल वाइटलिटी ब्‍लास्‍ट के लिए हैंपशायर हॉक से जुड़कर खुश हूं और जल्‍द ही स्‍क्‍वाड से जुड़ना चाहता हूं। हैंपशायर का घर यूटिलिटा बॉल क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है और उम्‍मीद है कि मैं टीम की सफलता में ज्‍यादा योगदान दे सकूंगा।'

बीबीसी सोलेंट की रिपोर्ट के मुताबिक टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद टी20 ब्‍लास्‍ट के दूसरे चरण में नेसर को अफगानिस्‍तान के नवीन उल हक से रिप्‍लेस किया जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now