New Zealand Super 8 Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट में उसके अभियान की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ही मुकाबले में केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम को अफगानिस्तान के हाथों 84 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। यह हार कीवी टीम पर भारी पड़ सकती है और उसके सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है।
न्यूजीलैंड पर मंडराया टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा
टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में इस बार 20 टीमों ने हिस्सा लिया है। छोटी टीमें भी बड़ी टीमों को बराबर टक्कर दे रही हैं और उलटफेर कर रही हैं। छोटी टीमें भी सुपर-8 चरण में पहुंचने की अपनी दावेदारी पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप C में है, जिसमें उसके अलावा यूगांडा, पापुआ न्यू गिनी, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान हैं। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 8 में सिर्फ 8 टीमें पहुचेंगी। इस तरह हर ग्रुप में से सिर्फ 2 टीमें दूसरे चरण में क्वालीफाई करेंगी।
अफगानिस्तान से हारने के बाद न्यूजीलैंड अपने ग्रुप में सबसे आखिरी पायदान पर आ गई है। उसका नेट रन -4.200 है। अब उसके बाकी तीन मैच वेस्टइंडीज, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी से हैं और कीवी टीम को दूसरे स्टेज में जगह बनाने के लिए ये तीनों मुकाबले जीतने होंगे। एक हार और मिलने से कीवी टीम का टूर्नामेंट से पत्ता कट सकता है।
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की सुपर 8 में पहुंचने की हैं पूरी उम्मीदें
अफगानिस्तान का टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, उसने अब तक खेले दोनों मैचों में जीत हासिल की है और अपने ग्रुप में टॉप पर है। अफगानी टीम का अगला मैच अब पापुआ न्यू गिनी से है और उस मैच को राशिद खान की टीम को जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। एक जीत हासिल करते ही अफगानिस्तान सुपर-8 में पहुंच जाएगी।
दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम भी काफी मजबूत है। उसने अपने पहले मैच में युगांडा को हराया था। अब उसको अपने बाकी बचे तीन में से दो मैच जीतने हैं और विंडीज भी सुपर-8 में पहुंच जाएगी। ऐसे में न्यूजीलैंड सहित बाकी दो टीमों का सफर खत्म हो जाएगा। यदि कीवी टीम को सुपर-8 में जगह बनानी है तो उन्हें विंडीज समेत बाकी दो टीमों को बड़े अंतर से मात देनी होगी।