आईसीसी (ICC) ने इस साल भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस वर्ल्ड कप का पहला मैच तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच में खेला जाएगा, लेकिन भारतीय दर्शकों को भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख जानने की बेताबी थी। इस बार के वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि उस दिन पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम अपना 29वां जन्मदिन भी मनाएंगे।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान का कार्यक्रम
पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर-1 के खिलाफ हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच भी हैदराबाद के मैदान पर ही आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर-2 टीम के खिलाफ खेला जाएगा।
पाकिस्तान का तीसरा मैच भारत के खिलाफ अहमदाबाद में होगा, जबकि चौथा मैच में उसकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु में 20 अक्टूबर को होगी। 23 अक्टूबर को पाकिस्तान का पांचवा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा।
उसके बाद 27 अक्टूबर को पड़ोसी टीम का मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में ही खेला जाएगा। 31 अक्टूबर को पाकिस्तान का सातवां मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में होगा, जबकि आठवां मैच बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 नवंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा।
6 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर-1, हैदराबाद
12 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर-2, हैदराबाद
15 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
4 नवंबर : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंबर : पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
इस लीग स्टेज के बाद 15 नवंबर को मुंबई में पहला सेमीफाइनल और 16 नवंबर को कोलकाता में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। इन सभी मैचों के बाद अंत में 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा।