RCB vs RR: विराट कोहली ने 33 रन की पारी में भी रच दिया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Photo Courtesy : Associated Press
Photo Courtesy : Associated Press

Virat Kohli Completes 8000 IPL Runs : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दुनिया के सबसे बड़े मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है। राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरे आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों में फाफ डू प्लेसी जल्दी पवेलियन लौट गए लेकिन विराट कोहली ने एक छोर पर खड़े होकर आईपीएल (IPL 2024) में इतिहास रच दिया है। आईपीएल इतिहास में सबसे पहले 8000 रन के आंकडें को छूने वाले वह पहले बल्लेबाजी बन गए हैं।

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्डं

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहली अपना 252वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं। उन्होंने इन मुकाबलों की 244वीं पारी में 8 हजार रनों के कीर्तिमान को प्राप्त किया है। मैच की शुरुआत से पहले विराट इस बड़े रिकॉर्ड से 29 रन दूर थे और उन्होंने इस मैच में 33 रनों की पारी खेलते हुए यह बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने अपने 17 साल के लम्बे आईपीएल करियर में 8004 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 55 अर्धशतक जमाये हैं।

आईपीएल 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन

आरसीबी के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल के 17वें सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। लीग स्टेज के 14 और एलिमिनेटर मुकाबले को शामिल करते हुए उन्होंने 15 मुकाबलों की 15 पारियों में 741 रन बना लिए हैं। आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में किंग कोहली पहले स्थान पर काबिज है और उनके नाम ऑरेंज कैप भी है। विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का नाम है जिन्होंने 583 रन बना लिए हैं।

बता दें कि विराट कोहली ने इस सीजन अभी तक 62 चौके और 38 छक्के जमाये हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जमाये हैं। आज एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 33 रनों की धीमी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। कोहली का बड़ा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now