विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी

Rahul
भारत और पाकिस्तान के बीच कल शाम को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला शुरू होगा
भारत और पाकिस्तान के बीच कल शाम को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला शुरू होगा

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ कल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 के मुकाबले से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्चुअल प्रेस वार्ता में हिस्सा लिया। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान टीम की ताकत और अपनी टीम के खेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। विराट कोहली के अनुसार पाकिस्तान टीम में मैच को पलटने वाले खिलाड़ी बहुत हैं। इसलिए उन्हें और टीम इंडिया को जबरदस्त खेल दिखाना होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच कल शाम को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह कड़ा मुकाबला शुरू होगा।

मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों की हुई वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के कप्तान ने अहम प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'पाकिस्तान की टीम मजबूत है। आपको हर बार उनके खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाना होता है। उनकी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। हम जरुर पाकिस्तान के खिलाफ अपना 'A' गेम (उच्च कोटि) सामने लेकर आयेंगे। विराट कोहली ने पाकिस्तान टीम व उनके कुछ खिलाड़ियों को मजबूत माना है। इसलिए टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए और भी ज्यादा मजबूती से मैदान पर उतरेगी।

बाबर आजम ने बताये अपने 12 खिलाड़ी तो विराट ने टीम को लेकर कही बड़ी बात

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कल के मुकाबले के लिए 12 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। जबकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले टीम का ऐलान करने की असहमति जताई है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मैं अभी अपनी प्लेइंग XI को लेकर खुलासा नहीं करूँगा। लेकिन हमारी टीम बेहद ही संतुलित है।' इसके अलावा उन्होंने कई और बड़े सवालों पर जवाब दिए, जिसमें हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर भी उन्होंने सकारात्मक विचार प्रकट किये।

भारत के खिलाफ उतरने वाले पाकिस्तान के 12 खिलाडियों की पूर्ण सूची

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हैरिस राउफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी।

Quick Links