आईपीएल का कार्यक्रम घोषित, वॉशिंगटन सुंदर के पिता भड़के, अक्षर पटेल के लिए भविष्यवाणी

आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल जारी, दो दिग्गज टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

आईपीएल के कार्यक्रम का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। कुल छह मैदानों पर इस बार टूर्नामेंट खेला जाएगा और अहमदाबाद में इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

'आईपीएल को फिर से भारत में देखकर अच्छा लग रहा है'

आरपी सिंह ने आईपीएल भारत में आने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। आरपी सिंह ने कहा कि भारत में एक बार फिर से इस टूर्नामेंट के आने से ख़ुशी हुई है।

वॉशिंगटन सुंदर के शतक नहीं पूरा कर पाने को लेकर उनके पिता ने पुछल्ले बल्लेबाजों पर जताया गुस्सा

वॉशिंगटन सुंदर के पिता ने बेटे का शतक पूरा नहीं होने के लिए निचले क्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार माना है। उनके अनुसार निचले क्रम के बल्लेबाजों को टिकना चाहिए था।

'ऋषभ पन्त एक सच्चे मैच विनर खिलाड़ी हैं'

एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पन्त को मैच जिताऊ खिलाड़ी माना है। गिलक्रिस्ट ने पन्त की पारी के बाद यह प्रतिक्रिया दी है। पन्त ने भी जवाब में कहा कि मैंने आपसे ही यह सब सीखा है।

दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम ने पहले वनडे में भारतीय महिलाओं को बुरी तरह हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ़्रीकी महिलाओं ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में बेहतरीन शुरुआत की है। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में बढ़त बनाई है।

अक्षर पटेल को लेकर शोएब अख्तर ने की बड़ी भविष्यवाणी

शोएब अख्तर ने अक्षर पटेल को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने यह बयान दिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment