Virat Kohli Recreates the Classic shot of T20 World Cup 2022: भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का मुकाबला बारबाडोस के मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी ली और अफगानिस्तान के सामने 182 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप साबित रहे। रोहित शर्मा ने 8 रन की पारी खेली तो विराट कोहली भी 24 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन कोहली की इस बेकार पारी में एक ऐसा शॉट देखने को मिला जिससे भारतीय फैन्स की यादे तरोताजा हो गई।किंग कोहली ने जड़ा दिलकश शॉट, याद आया टी20 वर्ल्ड कप 2022 दरअसल, विराट कोहली ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर नवीन-उल-हक के खिलाफ विकेट के सामने शानदार छक्का लगाया। उनके इस शॉट ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के खिलाफ खेले गए फेमस शॉट की याद दिला दी। विराट कोहली द्वारा लगाया गया वो छक्का आज तक सभी क्रिकेट फैन्स के दिल में समाया हुआ है। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया गया यह छक्का भी दर्शकों को वैसा ही लगा जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी फैन्स ने इस शॉट पर प्रतिक्रियाएं दी। हालांकि 2022 में लगाये गए छक्के की कीमत बहुत ज्यादा है क्योंकि उस शॉट से कोहली ने मैच का पासा पलट दिया था और टीम इंडिया को एक बेहतरीन मैच जितवाया था। View this post on Instagram Instagram Postटी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का शर्मनाक प्रदर्शनभारतीय टीम ने विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 एक नई जिम्मेदारी दी और उसमें वह बुरी तरह फ्लॉप नजर आये हैं। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले 4 मुकाबलों में शर्मनाक प्रदर्शन किया है। न्यूयॉर्क के मैदान पर खेले तीन मैचों में उन्होंने केवल 5 रन बनाये जिसमें आयरलैंड के खिलाफ 1 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन और यूएसए के खिलाफ शून्य पर पवेलियन लौटे। सुपर 8 में भी उनका बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ शांत रहा। विराट कोहली ने 24 गेंद पर 24 रन की धीमी पारी खेली जिसमें केवल 1 छक्का शामिल रहा। विराट कोहली चाहेंगे कि जल्द से जल्द वह फॉर्म में लौटे और टीम इंडिया के लिए अपना योगदान फिर से देना शुरू करें।