भारत (Indian Cricket Team) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) में कीवी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए ख़िताब को अपने नाम किया था। उनकी इस खिताबी जीत में टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का अहम योगदान रहा। जिन्होंने दोनों पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की मैच की। चौथी पारी में केन विलियमसन ने 52 रनों की शानदार पारी खेली और मुकाबले को खत्म किया। इस दौरान उनकी और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गले मिलते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई। इस फोटो को लेकर कीवी कप्तान ने बड़ी बात कही है।यह भी पढ़ें - 'विराट कोहली को अब थोड़ा संभलना चाहिए', पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कही चौंकाने वाली बातकेन विलियमसन ने विराट कोहली के साथ कैप्चर हुए उस पल को लेकर कहा कि वह एक बेहतरीन पल था। आप जानते हैं कि मैं और विराट एक दूसरे को काफी सालों से जानते हैं और हम काफी अच्छे दोस्त भी हैं। खेल के जरिये आपका यदि कोई दोस्त बनता है, तो यह भी इसी के शानदार हिस्सा हैं। आप अलग-अलग अनुभवों से इस तरह की दोस्ती प्राप्त करते हैं या तो आप एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं या एक दूसरे के साथ जो आपके बीच एक समान बातें जाहिर करता है। और यही सबसे ख़ास पल होते हैं। केन विलियमसन और विराट कोहली का यह फोटो कई खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया और खेल भावना का सन्देश दर्शकों के साथ साझा किया।Picture of d day 4 me, being humble even after winning d #worldtestchampionshipfinal as a Captain is a hallmark of a gentleman of a cricketer #Williamson 👏 Congratulations @BLACKCAPS on winning and tough luck team India, there is a need for few changes going ahead #WTCFinal2021 pic.twitter.com/dsGCDImg6X— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) June 23, 2021यह भी पढ़ें - श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों को मिली बड़ी सज़ा, इंग्लैंड से वापस भेजा जाएगान्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने WTC फाइनल जीतने के बाद के जश्न को लेकर कहा कि मैंने टीम के खिलाड़ियों को शांति के साथ जश्न मनाने के लिए कहा था लेकिन वो रुके नहीं और न ही मेरी बातों को सुना। उस दौरान जीत का जोश और भाव अलग ही था, जिसको हर एक खिलाड़ी एन्जॉय करना चाहता था। हमने पहले बहुत से हार के पल देखें, जिनमें ज्यादातर खिलाड़ी शामिल रहे जो इस दौरान थे। इसलिए सभी को यह जश्न मनाना अलग लग रहा था।