न्यूजीलैंड के दूसरे दर्जे की टीम से पाकिस्तान की बुरी तरह सीरीज हार, सोशल मीडिया पर पड़ोसी टीम को उठी बैन करने की मांग

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credit_Getty, X/@ThisHaroon, X/@PrakharSri7)
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credit_Getty, X/@ThisHaroon, X/@PrakharSri7)

Social Media Reactions Pakistan ODI Series Defeat: न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा और 3 मैचों की वनडे सीरीज में बुरी उसे बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा है। शनिवार को इस वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। जहां पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से फिसड्डी साबित हुई और दोयम दर्जे की नजर आ रही न्यूजीलैंड की टीम से लगातार तीसरा वनडे मैच हारने के बाद अपना मजाक बनवा बैठे हैं।

Ad

पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वाइटवॉश

माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम साख बचाने के इरादे से उतरी थी। लेकिन यहां भी बाबर, रिजवान, शाहीन, हारिस जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम को 43 रन से मैच गंवाना पड़ा और इसके साथ ही सीरीज में वाइटवॉश करवा बैठे। इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 221 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई।

वनडे सीरीज में शर्मसार होने के बाद सोशल मीडिया रिएक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 1-4 से हारना पड़ा था। इसके बाद अब वनडे सीरीज में 0-3 से उनका क्लीन स्वीप हो गया जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। जहां एक से एक रिएक्शन सामने आ रहे हैं। चलिए दिखाते हैं पाकिस्तान टीम का सोशल मीडिया पर कैसे बन रहा है मजाक

Ad

(हमेशा की तरह, जरूरी रन रेट बढ़ते रहने के दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर लापरवाही से अपना विकेट फेंक दिया। टीम में अपनी जगह बचा ले। मैच हमेशा की तरह बार बार में। पाकिस्तान क्रिकेट की पिछले 5 साल की कहानी।)

Ad
Ad

(यह कोई टीम नहीं है, ये कॉमेडियंस का समूह है। कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं।)

Ad

(बाबर आजम और रिजवान के बिना - टी20 में 4-1 से हार, बाबर आजम और रिजवान के साथ - वनडे में 3-0 से क्लीन स्वीप। वह भी न्यूजीलैंड-डी टीम के खिलाफ। समस्या खिलाड़ियों की नहीं, समस्या खुद इस टीम की है। इंटरनेशनल लेवल पर अक्षम खिलाड़ियों का झुंड)

Ad
Ad

(पाकिस्तान का प्रदर्शन कितना खराब रहा! पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब तक खेली गई सबसे खराब टीम है। बाबर आजम पाकिस्तान के लिए एक भी मैच नहीं जीत सकते। और पाकिस्तानी इसको किंग बोलते हैं)

Ad

(फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ न्यूजीलैंड की स्कूली बच्चों की टीम के खिलाफ वाइटवॉश, पाकिस्तान की टीम को क्रिकेट खेलने से बैन करो, वे इस खूबसूरत खेल के लिए संभावित खतरा हैं।)

Ad

(पाकिस्तान क्रिकेट का हसीन वक्त भी बस खान साब की सरकार ही था)

(न्यूजीलैंड की डी टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से हरा दिया - जिसमें न तो विलियमसन, न बोल्ट, न चैपमैन, न रवींद्र, न लैथम, न साउदी, न कॉनवे, न फर्ग्यूसन, न ग्लेन फिलिप्स, न सैंटनर... मूल रूप से मुख्य टीम से कोई भी नहीं था। फिर भी, पाकिस्तान एक भी गेम नहीं जीत सका। जंगली।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications