Australia vs Pakistan 1st ODI: पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज हो चुका है और दोनों टीम के बीच मेलबर्न में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। पाकिस्तान ने बड़ी मुश्किल से 200 का स्कोर पार किया और पूरे ओवर खेले बिना ही पारी सिमट गई। पाकिस्तान ने अपनी पारी में 46.4 ओवर खेले और अपने सभी विकेट खोकर 203 रन बनाए। कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंचा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत का मौका नहीं दिया और मिचेल स्टार्क ने शुरुआत में ही दो बड़े झटके दिए। स्टार्क ने सबसे पहला अपना वनडे डेब्यू कर रहे सैम अयूब को बोल्ड किया, जो सिर्फ 5 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद, अब्दुल्लाह शफीक को भी स्टार्क ने चलता किया और वह 26 गेंदों में 12 रन ही बना पाए।
बाबर आजम नहीं खेल पाए बड़ी पारी
टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम से उम्मीद थी कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी लय हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाबर कुछ देर क्रीज पर टिके और चार चौके जड़े लेकिन फिर एडम जम्पा की गेंद पर बोल्ड हो गए। बाबर के बल्ले से 44 गेंदों में 37 रन की पारी आई। डेब्यू वनडे खेल रहे कामरान गुलाम भी 5 रन बनाकर चलते बने, वहीं सलमान आगा भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 71 गेंदों में सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली।
लोअर ऑर्डर के योगदान से 200 के पार पहुंचा स्कोर
पाकिस्तान ने 117 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और उसके लिए 150 का स्कोर भी मुश्किल नजर आ रहा था। हालांकि, निचले क्रम से नसीम शाह ने 39 गेंदों में 40 रन का योगदन दिया। वहीं, शाहीन अफरीदी ने 24 और इरफ़ान खान ने 22 रन का योगदान दिया। इस तरह पाकिस्तान की टीम किसी तरह 200 के आंकड़े तक पहुंच पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं कप्तान पैट कमिंस और एडम जम्पा को दो-दो विकेट मिले।