Pakistan Playing 11 PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार 7 अक्टूबर से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने मुकाबले से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। शान मसूद की कप्तानी में कई धाकड़ खिलाड़ियों का चयन किया गया है। हालांकि टीम के पूर्व कप्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पाकिस्तान के लिए यह टेस्ट सीरीज एक बड़ी परीक्षा साबित होने वाली है, क्योंकि उन्हें हालिया तौर पर बांग्लादेश के हाथों घरेलू मैदान पर 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए चयनित पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद को जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह पर मोहम्मद रिजवान को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। बता दें कि, सरफराज ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और इसके बाद से उन्हें अभीतक प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है।
बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन किया था। हालांकि, बावजूद इसके वह टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 में रखा गया है। वहीं, गेंदबाजी के बारे में बात करें तो स्पिनर अबरार अहमद के अलावा तेज गेंदबाज के रूप में शाहीन शाह आफरीदी और नसीम शाह को अंतिम 11 में जगह दी गई है।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 - सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सउद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 से बाहर हुए बेन स्टोक्स
इंग्लैंड ने शनिवार 5 अक्टूबर को ही पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था। इस दौरान बेन स्टोक्स की फिटनेस के चलते उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है। ओली पोप एक बार फिर टीम का कप्तानी करते नजर आएंगे। साथ ही ब्रायडन कार्स अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं। इंग्लैंड इस सीरीज के लिए उत्साह से भरी हुई है, क्योंकि उन्होंने हालिया तौर पर श्रीलंका को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी।
इंग्लैंड प्लेइंग 11- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।