दाम्बुला में खेले गए तीन मैचों की सीरीज (SL-A vs PKS) में पाकिस्तान शाहींस (पाकिस्तान ए) ने श्रीलंका ए को 1-0 से हरा दिया। पाकिस्तानी टीम ने पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी और उसके बाद अगले दोनों वनडे बारिश के कारण रद्द हुए। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पल्लेकेले में चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी और उस सीरीज के दोनों मैच ड्रॉ रहे थे।
11 नवंबर को पाकिस्तान शाहींस ने श्रीलंका ए को पहले वनडे में हराया था। 13 नवंबर को दूसरे वनडे में सिर्फ 1 ओवर का खेल हो सका था। 15 नवंबर को खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान की टीम ने 32 ओवर में 167/4 का स्कोर बनाया था, लेकिन उसके बाद बारिश के कारण मैच आगे नहीं हो सका। ओमैर युसूफ ने 59 और कप्तान सऊद शकील ने नाबाद 59 रन की पारियां खेली। वनडे सीरीज में ओमैर युसूफ ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाये, वहीं पाकिस्तान ए के अब्बास अफरीदी और श्रीलंका ए के आशियान डेनियल ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट लिए।
अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान शाहींस ने पहले खेलते हुए 324/2 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका ए ने 141 और 144/2 का स्कोर बनाया था। पाकिस्तान शाहींस के कप्तान सऊद शकील ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं नसीम शाह ने पारी में 5 विकेट लिए थे।
दूसरे मैच में पाकिस्तान शाहींस ने पहले खेलते हुए 394 रन बनाये थे, जिसके जवाब में श्रीलंका ए ने 67 और 317/6 का स्कोर बनाया था। पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक और आघा सलमान ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं नसीम शाह ने एक पारी में 4 विकेट लिए थे। श्रीलंका के चमिका गुनासेकरा ने पाकिस्तान टीम की एकमात्र पारी में 6 विकेट लिए थे।
चार दिवसीय मैचों की सीरीज में श्रीलंका ए के कामिल मिशारा ने सबसे ज्यादा 217 रन बनाये, वहीं पाकिस्तान ए के नसीम शाह ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए।