5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, विराट कोहली भी शामिल

विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग (Photo Credit: Getty Images)
विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग (Photo Credit: Getty Images)

5 Indian batters most test runs against New Zealand: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का रोमांच जारी है और इसके तहत भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का आयोजन भारत में ही हो रहा है और इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के मैदान पर खेले जाने वाले मैच से होगी। बीते शुक्रवार को बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, जो हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। एकमात्र बदलाव यश दयाल के रूप में हुआ है, जिनका चयन इस सीरीज के लिए नहीं हुआ है। इन तीनों ही टेस्ट मुकाबलों की दोनों ही टीम के लिए अगले साल होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से काफी ज्यादा अहमियत है।

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 62 टेस्ट खेले जा चुके हैं और इस दौरान कई भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन भी बनाए हैं। टॉप 5 में कई धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं, लेकिन उनमें से तीन रिटायर हो चुके हैं, जबकि सिर्फ एक खिलाड़ी ही आगामी सीरीज में खेलता नजर आएगा। आइए नजर डालते हैं कि कौन हैं वो 5 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज

5. विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अपना जलवा दिखाएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 11 मैच खेले हैं और 21 पारियों में 45.57 की औसत से 866 रन बनाए हैं। इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से तीन शतक और तीन अर्धशतक भी आए हैं।

4. चेतेश्वर पुजारा

डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल के दौरान चेतेश्वर पुजारा
डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल के दौरान चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम से बाहर चले रहे चेतेश्वर पुजारा का लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 मैच खेले हैं और 23 पारियों में 39.40 की औसत से 867 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं।

3. वीरेंद्र सहवाग

तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग का बल्ला भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में खूब चला है। सहवाग ने 12 मैच की 21 पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 883 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 44.15 का रहा।

2. सचिन तेंदुलकर

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम टीम इंडिया के लिए रनों की रिकॉर्ड लिस्ट में अक्सर मिल जाता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में भी सचिन पीछे नहीं रहे। उन्होंने 24 मैच की 39 पारियों में 1595 रन बनाए और इस दौरान चार शतक और आठ अर्धशतक भी जड़े।

1. राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ का नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। द्रविड़ ने 15 मैच की 28 पारियों में 63.80 की औसत से 1659 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और छह अर्धशतक भी आए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications