Rashid Khan Shares a Adorable Pic with Rohit Sharma: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चार टीमों ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। भारत, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने सुपर 8 में कमाल का प्रदर्शन किया और अंतिम चार के लिए प्रवेश किया। इन चारों टीमों में अफगानिस्तान ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता। उन्होंने अपने ग्रुप की सबसे खतरनाक टीम ऑस्ट्रेलिया को मात दी तो उसके बाद बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। राशिद खान के नेतृत्व में टीम ने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। हालांकि अफगानिस्तान टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए टीम इंडिया की मदद जरुर लगी, जिसका धन्यवाद परोक्ष रूप से राशिद खान ने रोहित शर्मा को किया है।
दरअसल, राशिद खान ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो रोहित शर्मा के साथ शेयर की, जिसमें दोनों दिग्गज खिलाड़ी खिलखिला कर हंस रहे हैं। राशिद खान ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा कि, 'बम्बई से आया मेरा दोस्त.. सेमीफाइनल।' राशिद खान और भारतीय खिलाड़ियों को याराना आईपीएल के दिनों में भी काफी देखने को मिलता है। इसलिए राशिद खान ने रोहित शर्मा को लेकर यह ख़ास पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी दोस्ती का प्रेम दुनिया के सामने जाहिर किया है। राशिद खान की इस फोटो पर फैन्स ने भी कई कमेन्ट किये, जिसमें एक फैन ने लिखा कि दोस्ती यारी भाईचारा और एक दर्शक ने लिखा कि पिक ऑफ द डे।
टीम इंडिया की मदद से अफगानिस्तान पहुंची सेमीफाइनल में
टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में दमदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन उनके अंतिम चार में पहुंचने में थोड़ा योगदान टीम इंडिया का भी रहा। अफगानिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 92 रन की धमाकेदार पारी खेली और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला गंवा दिया और उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें बांग्लादेश की जीत पर निर्भर हो गई लेकिन अफगानिस्तान ने ऐसा होने न दिया।
बता दें कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा तो दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान से खेला जायेगा। ये दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार 27 जून को क्रमशः शाम 8 बजे और सुबह 6 बजे आयोजित होंगे।