5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, अश्विन भी लिस्ट में शामिल 

टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज

5 Indian Bowlers with most test Wickets Against New Zealand: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 भारतीय टीम अब अपनी अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलेगी। दोनों टीमों के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। भारतीय टीम ने हाल ही में अपनी घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से धूल चटाई थी।

Ad

वहीं, न्यूजीलैंड को अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के हाथों 2-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में कीवियों का हौसला जरूर कम हुआ होगा। चलिए आपको उन 5 भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में बताए हैं, जिन्होंने टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज

5. जहीर खान

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। जहीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 2002 में खेला था, जबकि आखिरी टेस्ट 2014 में खेला। इस दौरान उन्होंने 13 मैचों में 31.44 की औसत से 47 विकेट अपने नाम किए। जहीर कीवियों के खिलाफ 4 बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे।

4. अनिल कुंबले

टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। कुंबले ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 टेस्ट खेले। इस दौरान उन्होंने 25.86 की औसत से 50 विकेट झटके। कुंबले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन बार 5 विकेट हॉल में कामयाब रहे।

3. इरापल्ली प्रसन्ना

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना का रिकॉर्ड भी न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी शानदार रहा है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 10 टेस्ट खेले और इस दौरान 20.12 की औसत से 55 बल्लेबाजों का शिकार किया। 8/76 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

2. बिशन सिंह बेदी

बिशन सिंह बेदी टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 19.14 की औसत से 57 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान वह चार बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे।

1. रविचंद्रन अश्विन

टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं। उन्होंने अब तक खेले 9 मैचों में 15.43 की औसत से 66 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इस दौरान उन्होंने छह बार 5 विकेट हॉल लिया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications