3 फ्रेंचाइजी जिनके लिए IPL 2025 में रविचंद्रन अश्विन कप्तानी का अच्छा विकल्प हो सकते हैं साबित

रविचंद्रन अश्विन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी दांव लगा सकती है (Photo Credit: X/@TNPremierLeague, iplt20.com)
रविचंद्रन अश्विन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी दांव लगा सकती है (Photo Credit: X/@TNPremierLeague, iplt20.com)

3 teams should look at Ravichandran Ashwin as their captain: भारत के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में कप्तानी करते हुए डिंडीगुल ड्रैगन्स को पहली बार चैंपियन बनाया। इसके बाद से ही उनकी लीडरशिप की काफी चर्चा हो रही है। वह आईपीएल 2025 में कप्तान बनने के लिए कुछ फ्रेंचाइजी की रडार पर भी आ चुके होंगे। अश्विन आईपीएल में दो सीजन (2018 और 2019 में) पंजाब किंग्स की भी कप्तानी कर चुके हैं।

डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम का हिस्सा रहने वाले बाबा इंद्रजीत ने भी यह बात कही है कि लगभग सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अश्विन को कप्तान बनाने के लिए जरूर विचार करेंगी। उन्होंने कहा कि अश्विन के पास क्रिकेट के लिहाज से एक अच्छा दिमाग है और वह खुद एक कप्तान के तौर पर आईपीएल जीतना चाहते हैं।

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। इसी वजह से कई टीम अपने कप्तानों को रिलीज कर सकती हैं और नए विकल्प की तलाश में रहेंगी। इसी को ध्यान में रखते हुए, इस आर्टिकल में हम उन 3 फ्रेंचाइजी का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके लिए रविचंद्रन अश्विन के अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं।

3. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स का आईपीएल 2014 के बाद से प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और इसके बाद के सीजन में एक भी बार प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई है। पिछले दो सीजन से शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन वह फिटनेस समस्याओं के चलते पिछले दो सीजन पूरे मैचों में कप्तानी नहीं कर सके हैं। वहीं, उनका बल्लेबाजी फॉर्म भी खास नहीं रहा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि पंजाब फ्रेंचाइजी धवन को रिलीज कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो उन्हें एक नए कप्तान की जरूरत पड़ेगी और उनके लिए अश्विन अच्छा विकल्प हो सकते हैं। अश्विन की पहले भी कमान संभाल चुके हैं और उन्हें माहौल का अच्छे से अंदाजा है। वहीं, अपने अनुभव का फायदा उठाकर अश्विन टीम से अच्छा प्रदर्शन करवा सकते हैं।

2. लखनऊ सुपर जायंट्स

2022 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले दो सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन पिछले सीजन ऐसा नहीं कर सके। यह माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के लिए केएल राहुल के बजाय किसी और पर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। राहुल की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही आईपीएल 2024 में सवालों के घेरे में रही थी। इसी वजह से एलएसजी के लिए अश्विन एक अच्छा दांव साबित हो सकते हैं। लखनऊ की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है, जो अश्विन को काफी रास आएगी।

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2022 में अनुभवी फाफ डु प्लेसी को अपनी टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन इस सीजन उन्हें रिलीज किया जा सकता है। पिछले सीजन आरसीबी ने शुरुआती 7 मैचों में से सिर्फ 1 मैच ही जीता था, लेकिन फिर अंतिम 7 मुकाबलों में जीत हासिल करके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था, लेकिन एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, आरसीबी को युजवेंद्र चहल के जाने के बाद से एक अच्छे स्पिनर की भी तलाश है। ऐसे में अश्विन आरसीबी के लिए कप्तानी और स्पिन विभाग में जिम्मेदारी निभाने के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications