भारतीय टीम (Indian Team) को अगर अगले महीने होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है, तो इसमें टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से रहने वाली है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक और शतक कब, किसके खिलाफ और कहां लगाया?
ऋषभ पंत एक जैसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी स्थिति में आकर मैच का रुख बदल सकते हैं और इसी वजह से मौजूदा समय में हर टीम उनके लिए खास रणनीति भी बनाती है। न्यूजीलैंड भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऋषभ पंत के लिए खास प्लान जरूर तैयार करना चाहेगी, क्योंकि जिस फॉर्म में चल रहे हैं वो किसी भी टीम के ऊपर भारी पड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने वैसे तो न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं, लेकिन जितने मैच भी खेले हैं उनमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने अपना टी20, वनडे और टेस्ट डेब्यू कब, किसके खिलाफ और कहां किया?
आइए नजर डालते हैं सभी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत का रिकॉर्ड कैसा है:
#) ऋषभ पंत का न्यूजीलैंड के खिलफ वनडे में रिकॉर्ड?
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था। इस मैच में पंत ने 57.14 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए थे। इस मैच में पंत ने 4 चौके भी लगाए थे।
#) ऋषभ पंत का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में रिकॉर्ड?
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने अभी तक 3 टी20 मुकाबले खेले हैं और यह सभी मुकाबले 2019 में ही उन्होंने खेले हैं। इस बीच पंत ने 3 मैचों की 3 पारियों में 36 की औसत और 144 के स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए। पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 40* रन रहा और उन्होंने इस बीच 5 चौके और 4 छक्के लगाए।
#) ऋषभ पंत का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में रिकॉर्ड?
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने 2020 में 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इस बीच पंत ने 15 की औसत से 60 रन बनाए। पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 25 रन ही रहा। पंत ने इन 2 मैचों की चार पारियों में 7 चौके और एक छक्का लगाया।
यह भी पढ़ें: 3 मौके जब ऋषभ पंत ने मुश्किल स्थिति में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को दिलाई जीत