India vs New Zealand First Test Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरू में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को लंबे समय के बाद अपने होम ग्राउंड में हार मिली है। इस हार से हर एक भारतीय खिलाड़ी काफी दुखी है, क्योंकि इसकी वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टीम की वापसी का भरोसा दिलाया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरी पारी में भारत ने 462 रन जरूर बनाए लेकिन न्यूजीलैंड को ज्यादा बड़ा टार्गेट नहीं मिला। पहली पारी की बढ़त की वजह से कीवी टीम को सिर्फ 107 रनों का टार्गेट मिला और इस टार्गेट को उन्होंने बेहद आसानी के साथ सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऋषभ पंत ने बेंगलुरू टेस्ट मैच को लेकर किया खास पोस्ट
यह मैच ऋषभ पंत के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। पहली पारी में उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। हालांकि फील्डिंग करते वक्त उनके घुटनों में चोट लग गई और इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि दूसरी पारी में वो बैटिंग करने जरूर आए और जबरदस्त बल्लेबाजी की लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 99 रन पर आउट हो गए। महज 1 रन से पंत अपना शतक पूरा करने से चूक गए। अब ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
यह गेम आपकी लिमिट को टेस्ट करता है। यह आपको एकदम से नीचे ले जाएगा, फिर ऊपर ले जाएगा और एक बार फिर एकदम नीचे कर देगा। लेकिन जो लोग इस चीज को पसंद करते हैं, वो हर बार मजबूती के साथ डटे रहते हैं। बेंगलुरू के क्राउड ने जिस तरह का प्यार और सपोर्ट दिया है, उसके लिए उन्हें आभार। हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे।