Rohit Sharma gives update of Rishabh Pant : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान उसी घुटने में चोट लगी थी जिसका उन्होंने ऑपरेशन कराया था। उनका यही घुटना सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुआ था। जब उन्हें बेंगलुरु में चोट लगी तो वह बेइंतहा दर्द में दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस घटना के बाद वह पूरे मैच में दोबारा विकेटकीपिंग के लिए नहीं आए। हालांकि, उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए शानदार 99 रन बनाए थे। अब रोहित शर्मा के बयान से उनके पुणे टेस्ट में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट मिला है।
पंत को अतिरिक्त आराम देना पड़ा - रोहित शर्मा
पहले टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा,
"पंत के घुटने का काफी बड़ा आपरेशन हुआ था। सावधानी बरतना अच्छा है। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो वह दौड़ने में सहज नहीं थे। हमें अतिरिक्त सावधान रहना होगा। पिछले कुछ सालों में उन्होंने बहुत दर्द झेले हैं और दर्द के साथ रह पाना आसान नहीं होता इसीलिए हमने अगले टेस्ट से पहले उन्हें अतिरिक्त आराम देना का निर्णय लिया।"
बता दें कि रवींद्र जडेजा की गेंद सीधे जाकर पंत के घुटने पर लगी थी तो पूरा देश उनके लिए चिंतित था। हालांकि, जब तीसरे दिन वह चायकाल के समय पैड बांधकर मैदान में अभ्यास करने आए तो पूरे सभी ने राहत की सांस ली थी। पंत का तीसरे दिन आना यह संकेत था कि वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाले हैं।
एक रन से शतक चूक गए पंत
आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट में बेपरवाह अंदाज में खेलने वाले पंत ने इस मैच की दूसरी पारी में काफी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की। उन्होंने अच्छी गेंदों को पूरा सम्मान देने के साथ ही अपने आक्रामक शॉट्स पर भी अच्छा कंट्रोल दिखाया। पंत अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और नाइंटीज में पहुंचने के बाद उन्होंने 107 मीटर लंबा छक्का लगाकर अपने इरादे भी और साफ कर दिए थे।
हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि एक रन से वह शतक चूक गए। 99 के स्कोर पर विलियम ओ'रूर्क की बैक ऑफ लेंथ बॉल को कट करने के चक्कर में पंत आउट हो गए और अपना सातवां टेस्ट शतक बनाने से चूक गए।