Rishabh Pant Surpassed Virat Kohli in WTC: ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए, लेकिन उससे पहले उन्होंने पूर्व टेस्ट खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में फ़िलहाल पंत दूसरे नंबर पर हैं। पहले स्थान पर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रोहित शर्मा का कब्जा है वही तीसरे स्थान पर कोहली मौजूद है।
पंत चाहें तो लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़ नंबर 1 पर आ सकते हैं। तीसरे टेस्ट में पंत ने बहुमूल्य 74 रन की पारी खेली। उंगली में चोट के बावजूद विकेट-कीपर बल्लेबाज़ ने शानदार शॉट्स लगाए।
आइए आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मेें भारत के टॉप तीन बल्लेबाज़ों के आंकड़ों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
#3 विराट कोहली
विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ली है। WTC में उनके आंकड़ों पर नज़र डालें तो उन्होंने कुल 46 मैच खेले हैं। 79 इनिंग में कोहली ने 35.36 की औसत से 2617 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254 रन है। 51.72 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले कोहली ने 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। इस बीच कोहली पांच बार नॉट-आउट रहे हैं और 7 बार शून्य पर आउट किए गए हैं।
#2 ऋषभ पंत
WTC में ऋषभ पंत के आंकड़े काफी शानदार हैं। 37 मैच के 65 इनिंग्स में पंत के नाम 2668 रन है जिसमें लॉर्ड्स में बनाए लाजवाब 74 रन शामिल हैं। पंत के औसत की बात करें तो उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया है। 43.47 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए इस विकेट-कीपर बल्लेबाज़ का उच्चतम स्कोर 146 का है। उन्होंने 6 शतक के साथ साथ 15 अर्धशतक भी जड़े हैं। वो चार बार नॉट-आउट रहे हैं। टॉप तीन भारतीय खिलाड़ियों की इस लिस्ट में सबसे शानदार औसत पंत का ही है। बता दें कि इस लिस्ट के टॉप पर जाने के लिए पंत को लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 49 रन बनाने होंगे।
#1 रोहित शर्मा
विराट कोहली के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा ने WTC में 40 मैच खेले हैं। 41.15 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले रोहित ने 69 पारियां खेली हैं। उनके नाम 2716 रन है। 9 शतक और 8 अर्धशतक जड़ने वाले रोहित का सर्वाधिक स्कोर 212 है। वे 3 बार नॉट-आउट रहे हैं। इन पारियों के दौरान रोहित 2 बार शून्य पर भी आउट हो चुके हैं।