3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में दो टीम के लिए खेलते हुए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

rohit sharma david warner among 3 players scored most runs in ipl while playing for two teams
आईपीएल में दो टीमों का हिस्सा रहे हैं रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर (Photo Credit: Getty Images)

3 Batters With Most Runs While Playing for 2 Teams In IPL: आईपीएल 2025 के आयोजन का समय धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है। साथ ही मेगा ऑक्शन होने के चलते फैंस अधिक उत्साहित नजर आ रहे हैं। जल्द ही एक बार फिर विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों सहित युवा प्रतिभाओं का जमघट देखने को मिलेगा। आईपीएल में बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लीग इतिहास में सर्वाधिक रन बनाए हैं, लेकिन अभी तक वह सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ही खेलते नजर आए हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहें हैं उन 3 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में दो टीमों का हिस्सा रहते हुए सर्वाधिक रन स्कोर किए हैं।

IPL में दो टीमों के लिए खेलते हुए इन 3 खिलाड़ियों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

3. सुरेश रैना

"मिस्टर आईपीएल" के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे। इसके बाद आईपीएल 2021 तक जारी अपने लीग करियर में रैना दो सीजन (आईपीएल 2016 और आईपीएल 2017) के लिए गुजरात लायंस टीम का हिस्सा थे। इस दौरान रैना को गुजरात लायंस का कप्तान भी बनाया गया था। रैना ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए कुल 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।

2. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स (वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स) से अपना लीग डेब्यू किया था। इसके बाद आईपीएल 2014 से लेकर आईपीएल 2021 तक वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे। वहीं, आईपीएल 2022 में उन्होंने दिल्ली फ्रेंचाइजी में अपनी वापसी की और अभी उसी के साथ हैं। इस दौरान आईपीएल में दो टीम के लिए खेलते हुए वॉर्नर ने 184 मैचों में 139.77 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं।

1. रोहित शर्मा

इस लिस्ट में शीर्ष पर वर्तमान भारतीय वनडे व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का नाम है। रोहित लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और उनकी कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। हालांकि, रोहित ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स से की थी। इस दौरान रोहित आईपीएल 2010 तक हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आए थे। आईपीएल 2011 से लेकर अभी तक वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। रोहित ने आईपीएल में दो टीम के लिए खेलते हुए 257 मैचों में सर्वाधिक 6628 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications