23 अप्रैल 2017 को कोलकाता में आईपीएल सीजन 9 का 27वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया था और वो सिर्फ 49 रनों पर ऑलआउट हो गए थे। यह अभी तक का आईपीएल में बना सबसे कम स्कोर है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। केकेआर के लिए कप्तान गौतम गंभीर और सुनील नारेन ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवरो में 48 रन जोड़े। नारेन ने 17 गेंदों में 34 रन बनाए। हालांकि इसके बाद आरसीबी ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए और केकेआर को खुलकर रन नहीं बनाने दिए। अंत में केकेआर की टीम 19.3 ओवरों में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई। बैंगलोर के लिए चहल ने चार ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर
132 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी को शुरुआत से ही लगातार अपने विकेट गंवाए और केकेआर के गेंदबाजों के सामने वो टिक ही नहीं पाए। विराट कोहली (0), क्रिस गेल (7), एबी डीविलियर्स (8) जैसे धुरंधर खिलाड़ी ने काफी निराश किया। आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया और 9.4 ओवरों में 49 रनों पर ऑलआउट हो गए। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 9 रन केदार जाधव ने बनाए। केकेआर के लिए नाथन-कूल्टर नाइल, क्रिस वोक्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 3-3 विकेट चटकाए, एक विकेट उमेश यादव को भी मिला। नाथन कूल्टर नाइल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन स्कोर पर अपने विकेट गंवाए:
2-1 (0.3), 3-2 (1.2), 12-3 (2.3), 24-4 (4.1), 40-5 (6.2), 40-6 (6.5), 42-7 (7.3), 44-8 (8.3), 48-9 (9.1), 49-10 (9.4)