South Africa Semifinal Records of Odi and T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को एकतरफा 9 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए की टीम महज 56 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 57 रन 9वें ओवर में बना दिये और पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबले जीता। वनडे और टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की सेमीफाइनल में ये पहली जीत है। इससे पहले प्रोटियाज ने 6 सेमीफाइनल मुकाबले हारे जबकि एक मैच टाई रहा था।
दक्षिण अफ्रीका ने अपने क्रिकेट इतिहास में 5 बार वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई तो 3 बार उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री मिली। लेकिन 7 बार फाइनल में पहुँचने पर नाकाम रही दक्षिण अफ्रीका टीम ने इस बार इतिहास रचा और पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया।
वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल इतिहास
प्रोटियाज टीम ने पहली बार 1992 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन बारिश के चलते टीम को एक भुला देने वाली हार मिली। इसके बाद वर्ल्ड कप 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला टाई रहा। लेकिन कंगारू टीम के बेहतर रन रेट के चलते दक्षिण अफ्रीका का सपना फाइनल में जाने का टूट गया। इसके बाद वर्ल्ड कप 2007 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला सेमीफाइनल में हुआ जहां टीम को 7 विकेट से एकतरफा हार मिली। 8 साल बाद वर्ल्ड कप 2015 में न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी। और पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी और उनके सपने को फिर से चकनाचूर किया।
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार दक्षिण अफ्रीका ने 2009 में जगह बनाई थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान में जीत हासिल की थी। दूसरी बार साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट से भारत ने बाहर किया था लेकिन अब 10 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रचा और फाइनल में अपना साथ पहली बार पक्का किया।