3 ICC नॉकआउट मैच जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर बनाए सबसे ज्यादा रन, SA vs NZ मुकाबला भी हुआ शामिल 

Neeraj
South Africa v New Zealand: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
South Africa v New Zealand: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Highest match aggregate in ICC knockout game: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा कराए जाने वाले इवेंट सभी टीमों के लिए काफी अहम होते हैं। खास तौर से वनडे फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए टीमें लंबा इंतजार करती हैं और इसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं। वनडे फॉर्मेट में ICC मुख्य रूप से वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराती हैं। वर्ल्ड कप चार साल में एक बार खेला जाता है तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी पिछले कुछ समय से किसी निर्धारित समय में नहीं खेली जा सकी थी। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी होने के बाद अब सीधे 2025 में खेली गई है। वनडे फॉर्मेट में कई बार हाई स्कोरिंग मैच ICC इवेंट में देखने को मिले हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन नॉकआउट मैचों पर जिनमें दोनों टीमों ने मिलकर सबसे अधिक रन बनाए हैं।

Ad

#3 643 - न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज 2015

2015 वनडे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 393 रन बना दिए थे। ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 163 गेंदों पर नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम केवल 30.3 ओवर में ही 250 के स्कोर पर सिमट गई थी। इस मैच में कुल 643 रन बने थे और न्यूजीलैंड को 143 रनों से जीत मिली थी।

#2 674 - न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 2025*

लाहौर में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में खूब रन बने। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने धीमी शुरुआत के बावजूद 362 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया था। युवा ओपनर रचिन रविंद्र ने 108 और अनुभवी केन विलियमसन ने 102 रनों की पारी खेली थी।

Ad

बड़े टोटल का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने संभलकर बल्लेबाजी की और मजबूत स्थिति में दिख रहे थे, लेकिन मिचेल सैंटनर ने बीच के ओवरों में तीन बड़े विकेट लेकर न्यूजीलैंड को मैच में वापस ला दिया। डेविड मिलर ने 67 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाते हुए संघर्ष किया, लेकिन उनकी टीम 312 रन ही बना सकी।

#1 724 - भारत बनाम न्यूजीलैंड 2023

2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने कीवी टीम की बाधा को पार करने में सफलता पाई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 397 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। ओपनर शुभमन गिल ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली थी तो वहीं विराट कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर ने 105 रनों का योगदान दिया था। जवाब में डैरिल मिचेल की 134 रनों की पारी के दम पर कीवी टीम ने भी अच्छा फाइटबैक किया था, लेकिन मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर उन्हें 327 पर समेट दिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications