सैम अयूब ने दक्षिण अफ्रीका में जड़ा दूसरा शतक, विराट कोहली और केविन पीटरसन जैसे दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

Neeraj
2nd ODI: South Africa v Pakistan - Source: Getty
2nd ODI: South Africa v Pakistan - Source: Getty

Saim Ayub joined elite list with 2 odi hundred in South Africa: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में इतिहास रचा है। अयूब ने सीरीज के आखिरी मैच में भी शतक लगाया और इस सीरीज में उनके बल्ले से तीन मैचों में दो शतक निकले। दो शतक लगाने के साथ ही अयूब ने दिग्गजों की लिस्ट में खुद को शामिल कर लिया है। अयूब दक्षिण अफ्रीका में वनडे फॉर्मेट में एक से अधिक शतक लगाने वाले पाकिस्तान के केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं।

दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए सैम अयूब

जोहान्सबर्ग में खेले गए अंतिम वनडे में अयूब ने 94 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने डेविड वॉर्नर, फखर जमान और जो रूट जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है। इन सभी ने भी दक्षिण अफ्रीका में वनडे में दो शतक लगाए हैं। केविन पीटरसन और विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में सबसे अधिक शतक लगाए हैं। पीटरसन ने सात मैचों में तीन और कोहली ने छह मैचों में तीन शतक लगाए हैं।

जोहान्सबर्ग में वनडे शतक लगाने वाले अयूब छठे एशियन बल्लेबाज भी बने हैं। शिखर धवन, फखर जमान, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा उनसे पहले ये कर चुके हैं।

प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे अयूब

अयूब ने वनडे सीरीज के तीन मैचों में 78.33 की औसत के साथ 235 रन बनाए और सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हेनरिक क्लासेन ने सीरीज में 88 की औसत से सर्वाधिक 264 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन और सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अयूब को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। अयूब ने सीरीज में सर्वाधिक 28 चौके लगाए।

वनडे सीरीज से पहले खेली गई टी-20 सीरीज में भी अयूब का प्रदर्शन शानदार रहा था। दो मैचों में 129 की अदभुत औसत के साथ 129 रन बनाए थे और इस दौरान उनकी स्ट्राइक-रेट लगभग 180 की रही थी। वह टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस दौरान उन्होंने शतक लगाने का एक मौका भी गंवाया था। अयूब 57 गेंदों में 98 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और पांच छक्के जड़ दिए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications