Sam Konstas Picked Virat Kohli over Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने पहले दिन भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और खूब रन बटोरे। हालांकि, इस दौरान उनकी टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली के साथ झड़प भी देखने को मिली। इस वजह से कोहली के खिलाफ आईसीसी को एक्शन भी लेना पड़ा। वहीं, इसी बीच सैम कोंस्टास का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने स्टीव स्मिथ की जगह कोहली को अपने पसंदीदा बल्लेबाज के तौर पर चुना।
सैम कोंस्टास ने विराट कोहली को बताया स्मिथ से बेहतर
दरअसल, ये वीडियो आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो कि जनवरी 2024 का है। वीडियो में सैम कोंस्टास को दो बल्लेबाजों के नाम बताए जा रहे थे, जिसमें से उन्हें किसी एक चुनना होता है। शुरुआत में कोंस्टास को डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन मिलता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वॉर्नर को चुनता है। इसके बाद वह वॉर्नर और केन विलियमसन में से भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को चुनते हैं।
हालांकि, जब बारी वॉर्नर और शुभमन गिल में से किसी एक को चुनने की आती है, तो वो भारत के युवा बल्लेबाज के साथ जाना पसंद करते हैं। गिल को कोंस्टास बाबर आजम से रिप्लेस करते हैं। ये सिलसिला कुछ देर तक ऐसे ही जारी रहता है। इसके बाद कोंस्टास को स्टीव स्मिथ और विराट कोहली में से किसी को चुनने को कहा था। कोंस्टास ने कोहली के साथ जाना पसंद किया।
आईसीसी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,
जनवरी 2024 में सैम कोंस्टास ने स्टीव स्मिथ की जगह इस भारतीय क्रिकेटर को चुना।
आप भी देखें यह वीडियो:
यह कोई नई बात नहीं है। मौजूदा समय के कई युवा खिलाड़ी विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी तरह बनना चाहते हैं। कोहली भी हमेशा युवा खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए नजर आते हैं, चाहे फिर वो विरोधी टीम का ही सदस्य क्यों ना हो।
क्रिकेट की बात करें, कोंस्टास के लिए उनका डेब्यू काफी शानदार रहा है। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 60 रन की बढ़िया पारी खेली। उनकी इस पारी की काफी सराहना हो रही है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए थे। स्टीव स्मिथ (68*) और पैट कमिंस (8*) क्रीज पर जमे हुए हैं।