वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्डेटियम में खेला जाना है। इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरते ही भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने खाते में एक शानदार रिकॉर्ड जोड़ने का प्रयास करेंगे। ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
दरअसल भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को अपने टी20 करियर में 7000 रन पूरा करने के लिए मात्र 47 रन और चाहिए, जिसे वह तीसरे मैच में हासिल करना चाहेंगे।। ऐसा करते ही वह उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। जिन्होंने अभी तक अपने टी20 करियर में 7000 से अधिक रन बनाए हैं। शिखर धवन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में 1334 रन और इंडियन प्रीमियर लीग में 4579 रन बनाए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के चौथे तो विश्व के 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
जबकि धवन से पहले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 7000 रन के आंकड़े को पार कर चुके हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जहां अपने टी20 करियर में 8416 रन बनाए हैं, तो सुरेश रैना ने टी20 करियर में 8392 रन बनाए हैं। जबकि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी टी20 क्रिकेट में 8291 रन बनाए हैं। जबकि शिखर धवन भी 7000 रन पूरा करने से महज 47 रन दूर हैं।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: जम्मू-कश्मीर मामले पर शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब
धवन ने वेस्टइंडीज के साथ बीते दोनों टी20 मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने पहले टी20 मैच में जहां 1 रन तो दूसरे में 23 रन बनाए थे। हालांकि यह दोनों ही मैच भारत ने जीत लिए थे और भारतीय टीम तीसरा मैच जीतने के इरादे से ही आज मैदान में उतरेगी। वहीं अपनी जमीन पर दो लगातार टी20 मैच हारने वाली कैरेबियाई टीम इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।