ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी20 के बाद दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए पहले वनडे के बाद वेस्टइंडीज के ऊपर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है। गौरतलब है कि पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 107 और पहले वनडे में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को एक विकेट से हराया था।
यह भी पढ़ें - श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, आंद्रे रसेल की वापसी
जोहान्सबर्ग में मैच रेफरी एंडी पाइक्रोफ्ट ने क्विंटन डी कॉक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को समय के अनुसार एक ओवर धीमा पाया और इसी वजह से पूरी टीम के ऊपर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने गलती मान ली और इसी वजह से मामले पर आगे कोई सुनवाई नहीं हुई।
कोलंबो में किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम समय के हिसाब से दो ओवर धीमी थी और इसी वजह से मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने टीम के ऊपर 40 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया। पोलार्ड ने भी गलती मान ली और इसी वजह से इस मामले पर भी आगे कोई सुनवाई नहीं हुई।
आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के अनुसार अगर कोई टीम समय से अपने ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो टीम के सभी सदस्य को हर ओवर के हिसाब से 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना देना पड़ता है।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी को पोर्ट एलिज़ाबेथ में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 खेला जाएगा, वहीं श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे 26 फरवरी को हम्बनटोटा में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 के बाद दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज भी खेलेगी, वहीं वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका में वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेलेगी।