3 बड़े विदेशी खिलाड़ी जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में जा सकते हैं अनसोल्ड, MI का पूर्व प्लेयर भी शामिल 

India v Australia - ICC Men
India v Australia - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

3 big overseas players might go unsold in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का आधिकारिक ऐलान हो चुका है। आईपीएल की तरफ से जारी एक मीडिया रिलीज में बताया गया कि 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में नीलामी का आयोजन होगा, जिसके लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवया है। इनमें 409 खिलाड़ी विदेशी शामिल हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में विदेशी खिलाड़ी भी मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका से सबसे ज्यादा 91 खिलाड़ियों ने अपना नाम नीलामी के लिए भेजा है। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (76) और इंग्लैंड (52) की तरफ से सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

हर बार की तरह ही इस बार भी सिर्फ सीमित संख्या में ही खिलाड़ियों के स्लॉट उपलब्ध हैं और इसी वजह से बहुत से खिलाड़ियों को अनसोल्ड भी रहना पड़ सकता है। इनमें से कुछ खिलाड़ी विदेशी भी होंगे। इसी के मद्देनजर इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े विदेशी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।

3. जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने संन्यास के बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी और अब खबरें है कि उन्होंने अपना नाम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1.5 करोड़ के बेस प्राइस में भी रजिस्टर करवाया है। एंडरसन ने 2014 में अपना आखिरी टी20 खेला था और इसके बाद से वह इस फॉर्मेट में नहीं नजर आए हैं। कई अन्य विकल्पों की मौजूदगी और अधिक उम्र के कारण एंडरसन में कोई फ्रेंचाइजी दिलचस्पी दिखाएगी, इसकी संभावना कम ही लगती है।

2. जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम इस लिस्ट में देखकर कई लोगों को हैरानी हो सकती है। आर्चर को व्हाइट बॉल क्रिकेट का माहिर तेज गेंदबाज माना जाता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से आर्चर के साथ फिटनेस की समस्या रही है और इसी वजह से मेगा ऑक्शन में कोई भी टीम उनके ऊपर भरोसा दिखाने से डरेगी। इसी वजह से वह अनसोल्ड जा सकते हैं।

1. स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी अपना नाम मेगा ऑक्शन में भेजा है। हालांकि, स्मिथ के बिकने की संभावना काफी कम है। उन्हें टी20 फॉर्मेट में खास सफलता नहीं मिली है और आईपीएल में भी वह काफी समय से नहीं खेले हैं। इसी वजह से उनका नाम भी अनसोल्ड खिलाड़ियों में जा सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications