आईपीएल 2021 (IPL) के आगाज से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जितने रन बनाएंगे उतने रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) नहीं बना पाएंगे।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित और सूर्यकुमार की जोड़ी मिलकर कोहली और मैक्सवेल से ज्यादा रन बनाएगी। उन्होंने कहा,
सूर्यकुमार और रोहित मिलकर कोहली और मैक्सवेल से ज्यादा रन बनाएंगे। मुझे यही लग रहा है। हालांकि कोहली अगर फॉर्म में आ गए तो अकेले ही सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जितना रन बना देंगे।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में आरसीबी की तरफ से शतक जड़ सकते हैं
आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाजों को लेकर भी किया प्रेडिक्शन
आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि पहले मुकाबले में दोनों टीमों में से कम से कम एक सलामी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा बनाएगा। उन्होंने कहा,
दोनों ही टीमों में से कम से कम एक ओपनर 30 से ज्यादा रन बनाएगा। ये ओपनर विराट कोहली और रोहित शर्मा हो सकते हैं क्योंकि दोनों ही अच्छी फॉर्म से आ रहे हैं। ये दोनों ही प्लेयर लगातार क्रिकेट खेलकर आ रहे हैं और इसीलिए लय में होंगे।
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। हालांकि दोनों ही टीमों के नियमित ओपनर मौजूद नहीं हैं। मुंबई इंडियंस के क्विंटन डी कॉक इस वक्त क्वांरटीन में ही हैं, जबकि आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल अभी-अभी कोरोना से ठीक हुए हैं और शायद पहले मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका ना मिले। दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं और इसीलिए एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: शादाब जकाती का बड़ा बयान, कहा मुझे भारतीय टीम की तरफ से खेल पाने का कोई दुख नहीं है