"विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, ये भारतीय बल्‍लेबाज होगा पाकिस्‍तान के लिए सबसे बड़ा खतरा"

विराट कोहली और रोहित शर्मा पाकिस्‍तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे
विराट कोहली और रोहित शर्मा पाकिस्‍तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारत (India Cricket team) और पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के बीच हाईवोल्‍टेज मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमें अब केवल आईसीसी (ICC) इवेंट्स या एशिया कप (Asia Cup) में आमने-सामने होती हैं, यही वजह है कि दो साल से दोनों टीमें आपस में भिड़ी नहीं हैं।

भारत और पाकिस्‍तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस मैच से दो अभ्‍यास मैच में अपनी तैयारियों को परखा है। जहां टीम इंडिया ने अपने दोनों अभ्‍यास मैच आसानी से जीते, वहीं पाकिस्‍तान ने वेस्‍टइंडीज को मात दी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के हाथों उन्‍हें शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।

दोनों ही टीमों को प्रैक्टिस मैच से आइडिया मिल गया कि स्थितियां कैसी हैं और मैच में किन 11 खिलाड़‍ियों के साथ उतरना है। पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजी कोच मैथ्‍यू हेडन ने भारत के खिलाफ हाई प्रोफाइल मैच से पहले बताया कि उनकी टीम के लिए कौन सा भारतीय बल्‍लेबाज सबसे बड़ा खतरा बन सकता है।

आईसीसी इवेंट से पहले पाकिस्‍तान टीम से जुड़ने वाले हेडन के मुताबिक उन्‍होंने केएल राहुल को खिलाड़ी के रूप में बढ़ते देखा है और ओपनिंग बल्‍लेबाज को पाकिस्‍तान के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है।

हेडन ने कहा, 'मैंने केएल राहुल को प्रगति करते देखा है और वह पाकिस्‍तान के लिए बड़ा खतरा हैं। मैंने उन्‍हें लड़के के रूप में बढ़ते हुए देखा है। मैंने उनके संघर्ष देखे और छोटे प्रारूप में उनका हावीपन देखा। मैंने ऋषभ पंत को देखा, जिनका बर्ताव और खेल के लिए दृष्टिकोण खूबसूरत है। कैसे वह गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हैं क्‍येांकि उन्‍हें जो मौका मिला है, वो इसे इस तरह देखते हैं।'

राहुल का आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन रहा

केएल राहुल इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्‍होंने इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के अभ्‍यास मैचों में क्रमश: 51 और 39 रन की पारी खेली। राहुल का रोहित शर्मा के साथ टी20 विश्‍व कप में ओपनिंग करना तय है।

याद दिला दें कि जब आखिरी बार राहुल ने पाकिस्‍तान के खिलाफ बल्‍लेबाजी की थी तो उन्‍होंने 57 रन बनाए थे और रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की थी। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज से उम्‍मीद है कि वह महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और बड़ी पारियां खेलेंगे।

केएल राहुल के लिए आईपीएल 2021 व्‍यक्तिगत रूप से बड़ा अच्‍छा बीता। पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी करने वाले राहुल ने 13 मैचों में 62.60 की औसत और 138.80 के स्‍ट्राइक रेट से 626 रन बनाए। इसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications