Babar Azam comparison with Virat Kohli: क्रिकेट जगत में हमेशा दो सितारों के बीच तुलना होती रही है और मौजूदा समय में भी ये चीज देखने को मिल रही है। आधुनिक समय में भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आज़म के बीच फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के कई जानकार भी तुलना करते नजर आते हैं। इस बीच इन दोनों की तुलना पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी नयन मोंगिया ने बड़ा बयान दिया है और उन्होंने कहा कि बाबर की तुलना विराट से नहीं की जा सकती और वह पूर्व भारतीय कप्तान के करीब भी नहीं हैं।
विराट कोहली और बाबर आज़म का आमना-सामना 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीम मैदान पर नजर आएंगी। भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज आयरलैंड को आसानी के साथ हराकर किया था लेकिन पाकिस्तान को यूएसए ने हराकर बड़ा उलटफेर किया। उस मुकाबले में बाबर ने विराट कोहली को सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन के मामले में पीछे छोड़ा था।
बाबर आज़म खुद पर काफी दबाव डाल रहे हैं - नयन मोंगिया
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान, मोंगिया ने कहा कि बाबर का हालिया प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ नहीं रहा है और कोहली के साथ उनकी गलत तुलना की गई है। उन्होंने कहा:
"पिछले कुछ सालों से उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा रही है। वह आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं। वह खुद पर इतना दबाव डाल रहे हैं कि उन्हें वहां टिके रहना है और टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना है। अगर वह इस तरह से दबाव लेते हैं और टीम बल्लेबाजी और फील्डिंग में उनका समर्थन नहीं करती है, तो मानसिक दबाव निश्चित रूप से हर बल्लेबाज पर आता है। उन पर दबाव डाला गया है कि वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और उन्हें वहां रहना होगा और बड़ा स्कोर बनाना होगा। आप उनकी तुलना विराट कोहली से करते हैं और वह विराट कोहली के करीब भी नहीं हैं। इसलिए बाबर आज़म और पाकिस्तान की टीम पर दबाव है कि जब तक वह रन बनाते हैं, तब तक सब कुछ ठीक है, लेकिन अगर वह आउट हो जाते हैं तो पाकिस्तान की बल्लेबाजी ढह जाती है।"
गौरतलब हो कि यूएसए के खिलाफ भी बाबर आज़म अकेले ही एक छोर से रन बनाते नजर आए थे। हालांकि, उनकी पारी काफी धीमी रही थी और उन्होंने 43 गेंद में 44 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ निश्चित रूप से पाकिस्तान को बाबर से बेहतर और बड़ी पारी की उम्मीद होगी।