Team India in WTC Points Table: भारतीय टीम और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगा। इसके बाद टीम इंडिया अपनी अगली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट खेले जाने हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के तहत खेली जाने वाली ये दोनों सीरीज रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए काफी अहम हैं।
गौरतलब हो कि घरेलू सरजमीं पर मेन इन ब्लू का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया पिछले 12 सालों से अपनी सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है और सिर्फ 4 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश जहां टीम इंडिया के खिलाफ अभी तक एक भी टेस्ट नहीं जीती है। वहीं, न्यूजीलैंड भारतीय सरजमीं पर अब तक एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में दबाव में रहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जीतनी होगी टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। लेकिन दोनों बार उसे आखिरी पड़ाव पर मुंह की खानी पड़ी। मौजूदा समय में भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है कि रोहित की सेना इस बार भी फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहेगी।
लेकिन इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया को भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मात देनी होगी। भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम अंक तालिका में 65% पॉइंट्स बनाए रखने की जरूरत है। टीम इंडिया को अभी कुल 10 टेस्ट खेलने हैं और उसे इनमें से सात को जीतना होगा।
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से कड़ी चुनौती मिलेगी, ऐसे में रोहित शर्मा एंड टीम के लिए फाइनल तक का सफर तय करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में पिछली दो टेस्ट सीरीज में भारत से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऐसे में एक बार फिर से टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहेगा। फैंस के साथ पूर्व क्रिकेटर्स भी इन दो बड़ी टीमों के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।