क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में हैट्रिक लेने को एक गेंदबाज की सबसे बड़ी उपलब्धियों से एक माना जाता है। इसलिए लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लेना एक गेंदबाज का सपना होता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये कारनामा कई बार किया जा चुका है। भारत के चेतन शर्मा विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी थे। पूर्व पेसर ने 1987 विश्व कप के दौरान नागपुर स्टेडियम में अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को आउट कर क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले हैट्रिक लेने का कारनामा किया था।
वहीं यॉर्कर स्पेशलिस्ट लसिथ मलिंगा के नाम सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने अतंरराष्ट्रीय करियर में 5 हैट्रिक बार हैट्रिक ली है जिसमें तीन (वनडे) और दो (टी20) फॉर्मेट में आईं हैं। आईपीएल में भी कई खिलाड़ी हैट्रिक लेने के कारनामे को अंजाम दे चुके हैं। अब तक 19 बार हैट्रिक ली जा चुकी है, लेकिन यह बहुत कम लोग ही जानते होंगे सबसे अधिक हैट्रिक कौन सी टीमों के नाम है।
आइए जानते हैं इन टीमों के बारे में:
#5 चेन्नई सुपर किंग्स (2 बार)
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे पहली हैट्रिक का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। आईपीएल के पहले सीजन (2008) में चेन्नई के लिए लक्ष्मीपति बालाजी ने 10 मई 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहली हैट्रिक ली थी। उन्होंने अपने बेहतरीन 4 ओवर के स्पेल में महज़ 24 रन देकर हैट्रिक समेत कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसके 8 दिन बाद ही चेन्नई के एक और तेज गेंदबाज मखाया नतिनी ने केकेआर के खिलाफ हैट्रिक लेने के कारनामे को अंजाम दिया था।