कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत भले ही कुछ महीने देर से हुई है लेकिन इस टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से ही दर्शकों को काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इस सीजन में अभी तक जिन टीमों ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उनमें सबसे ऊपर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का नाम है। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमों ने अभी तक आईपीएल के 13वें सीजन में 3-3 मुकाबले खेले हैं और दोनों ही टीमों को दो-दो मैचों में जीत हासिल हुई है। हालांकि इन टीमों के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब के प्रदर्शन ने भी सभी को हैरान किया है। इसका सबसे बड़ा कारण है, इन फ्रेंचाइजी में शामिल खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन।
एक तरफ जहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी संजू सैमसन का बल्ला जबरदस्त अंदाज में बोल रहा है, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा भी कई अन्य बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको आईपीएल 2020 में शामिल उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ सकते हैं।
जानिए कौन हैं वो 5 बेहतरीन बल्लेबाज:-
#5 अम्बाती रायडू
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले अम्बाती रायडू ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन आईपीएल में उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया है, उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि रायडू को भारतीय टीम में मौके न मिलना उनके साथ नाइंसाफी थी। क्योंकि आईपीएल 2020 के उद्घाटन मैच में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से अम्बाती रायडू ने 48 गेदों में 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। हालांकि पहले मैच में चोटिल होने के कारण वह अगले कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए। वहीं अब एक बार फिर से वह टीम में वापसी के लिए तैयार हैं और रायडू के अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।