IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की वापसी से पहले उन्हें मिली चेतावनी, पूर्व साथी खिलाड़ी ने बताया उनके खिलाफ का खास प्लान

Neeraj
MI vs RCB, Jasprit Bumrah, Tim David, Mumbai Indians, Virat Kohli
जसप्रीत बुमराह को वापसी से पहले मिली चेतावनी (photo credit- X/@mipaltan/@RCBTweets)

Tim David big statement for Jasprit Bumrah: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना मुंबई इंडियंस से वानखेड़े में आज होने वाला है। इस मैच में टिम डेविड अपनी पुरानी टीम के सामने खेलते हुए दिखाई देंगे। मैच से पहले उन्होंने एक बड़ा बयान अपने पूर्व साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया है। चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहने के बाद बुमराह वापसी कर रहे हैं और आरसीबी के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं। डेविड ने कहा है कि उनकी पहली गेंद पर बाउंड्री मारी जानी चाहिए। हालांकि, उन्होंने ये भी स्वीकार किया है कि बुमराह की वापसी से लीग में चुनौतियां बढ़ने वाली हैं।

Ad
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए डेविड ने कहा, बुमराह को दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माना जाता है और आरसीबी में हम इसी तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। अगर हम टूर्नामेंट में आगे जाना चाहते हैं तो हमें ऐसी बेस्ट टीमों को हराना होगा। कल रात को जब बुमराह पहला ओवर फेंक रहे होंगे तो उनकी पहली गेंद पर ही चौका या छक्का लगना चाहिए। चाहे जो भी हमारे लिए ओपनिंग कर रहा हो उसे यह करके स्टेटमेंट देना होगा। टूर्नामेंट में उन्हें खेलते देखना काफी शानदार है क्योंकि उनके आने से यह और बेहतर ही होगा।

जनवरी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह को पीठ में समस्या हुई थी जिसके बाद उन्हें मैच के बीच से ही बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद लगातार वह इस चोट से उबरने की कोशिश कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद लगभग पांच सप्ताह तक उन्होंने आराम किया था और फिर रिहैब शुरू करने के लिए एनसीए पहुंचे थे। एनसीए में लगातार कड़ी मेहनत करके उन्होंने वापस अपनी फिटनेस हासिल की और शनिवार को ही MI की टीम के साथ जुड़े हैं। रविवार की शाम को MI के हेड कोच महेला जयवर्धने ने यह कंफर्म कर दिया था कि बुमराह आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। बुमराह ने शनिवार को ट्रेनिंग की और नेट सेशन पर गेंदबाजी करते हुए दिखे। अब उनके ऊपर MI को मुश्किल से निकालने की जिम्मेदारी है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications