3 Players with Most Catch Against a Team: क्रिकेट के हर फॉर्मेट में उस टीम के जीत हासिल करने के चांस हमेशा ज्यादा होते हैं, जिसकी फील्डिंग कमाल की होती है। कई मौकों पर देखा गया है कि खराब फील्डिंग के चलते टीमों को हार का सामना भी करना पड़ा है। इसी वजह से खिलाड़ियों को हमेशा मैदान पर चुस्ती-फुर्ती दिखाने की हिदायत दी जाती है।
मौजूदा समय में क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कमाल की फील्डिंग के सबसी दीवाने हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बतौर फील्डर किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक कैच लपके हैं।
3. महेला जयवर्धने
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने सबसे अधिक कैच इंग्लैंड के टीम के खिलाफ पकड़े। जयवर्धने ने तीनों फॉर्मेट में इंग्लंड के विरुद्ध कुल 72 कैच लपके। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में जयवर्धने टॉप पर काबिज हैं। दाएं हाथ के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 652 मैचों में 440 कैच पकड़े।
2. विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती सबसे तेजतर्रार फील्डरों में होती हैं। यही वजह है कि जब कोहली के पास गेंद जाती है, तो बल्लेबाज रन लेने से कतराते हैं। कोहली ने सबसे ज्यादा कैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लपके हैं। उन्होंने अब तक 72 कैच पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले 541 मैचों में 325 कैच पकड़े हैं। दाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहा है। ऐसे में ये आंकड़ा और बढ़ेगा।
1. स्टीव स्मिथ
किसी एक खिलाफ सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सबसे आगे हैं। स्मिथ इंग्लैंड की टीम के विरुद्ध खेलते हुए 76 कैच पकड़ चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में स्मिथ सातवें स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 344 मैचों में 316 कैच पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।