इंडियन प्रीमियर लीग के हर एक सीजन में कोई न कोई खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन जरूर करता है, जो उस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो और इसके साथ ही वह क्रिकेट इतिहास के पन्नों में भी दर्ज हो जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन यानी आईपीएल 2019 में भी कई खिलाड़ियों ने ऐसा ही प्रदर्शन किया था। हालांकि आज हम आईपीएल 2018 के बारे में बात करेंगे।
उस साल खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग में ड्वेन ब्रावो ने यह साबित कर दिया था कि आखिर क्यों महेंद्र सिंह धोनी उन पर आंख बंद करके विश्वास करते हैं। यही नहीं ब्रावो जरूरत पड़ने पर अपनी टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। इसका सबसे बढ़िया उदाहरण उन्होंने आईपीएल 2018 के दौरान दिखाया था।
यह भी पढ़ें : 5 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2017 में लगाए थे सबसे ज्यादा छक्के
ब्रावो ने आईपीएल 2018 के शुरुआती मैच में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शुरुआत की और अपनी टीम को पहले ही मैच में जीत दिलाई थी। उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी फिसड्डी साबित हुए थे, अकेले ब्रावो की बल्लेबाजी पर ही चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी। ब्रावो ने उस सीजन के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस के 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 गेदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए थे।
हालांकि इस पारी के अलावा भी उस सीजन में कई बेहतरीन पारियां खेली गई थीं, लेकिन आज हम आपको आईपीएल 2018 के दौरान सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये हैं वो 5 बल्लेबाज :-
#5 जोस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पिछले कुछ सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान अभी तक 4 सीजन ही खेले हैं और उनमें उन्होंने 45 मैचों में 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 1386 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 9 अर्धशतक भी लगाए हैं लेकिन आपको बता दें कि उनके इन 9 अर्धशतकों में से 5 तो आईपीएल 2018 के दौरान ही बनाए गए थे। बटलर ने उस सीजन में 13 मैचों में 155 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 अर्धशतकों की मदद से कुल 548 रन बनाए थे।