साल 2016 में खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन शायद दर्शकों को उतना नहीं लुभा पाया होगा, जितना उन्हें हर बार इस टूर्नामेंट को देखकर आनंद आता होगा। इसका सबसे बड़ा कारण ये था कि कई क्रिकेट फैन्स की चहेती टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स दो साल के लिए आईपीएल से बाहर हो गई थी, उसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स पर भी दो साल का प्रतिबंध लग गया था। ऐसे में लोगों ने पीली जर्सी वाली उस टीम को काफी ज्यादा मिस किया होगा।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने जैसे ही आईपीएल में वापसी की यानी उसने जैसे ही आईपीएल 2018 में वापसी की, उस साल का खिताब भी जीतकर दिखाया। खैर ये तो बाद की बात है। उससे पहले हम बात करेंगे इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2016 में खेले गए सीजन की। इस सीजन में एक ऐसी टीम ने सभी को हैरान करते हुए आईपीएल का खिताब जीता था, जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा रही होगी।
यह भी पढ़ें : IPL 2010 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज, लिस्ट में केवल भारतीय खिलाड़ी
दरअसल आईपीएल 2016 का खिताब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीता था। इस सीजन के फाइनल में उसका सामना विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ था। ऐसे में ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि शायद विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी उस सीजन का खिताब जीत जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को करारी शिकस्त देते हुए आईपीएल 2016 का खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल के उस सीजन में विजेता टीम के अलावा आरसीबी के भी खिलाड़ीयों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
आज हम आपको आईपीएल 2016 में शामिल पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारे थे।
ये हैं वो 5 बल्लेबाज:-
#5 ड्वेन स्मिथ
इस लिस्ट में पांचवा नाम है उस सीजन में गुजरात लॉयंस की ओर से खेलने वाले ड्वेन स्मिथ की, जिन्होंने कभी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे। आईपीएल 2016 में ड्वेन स्मिथ ने गुजरात लॉयंस की ओर से खेलते हुए 12 मैचों में 146 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 324 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने 16 छक्के भी उस सीजन में जड़े थे।
#4 क्रिस गेल
आईपीएल के किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात हो और उसमें क्रिस गेल का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 में खेले गए सीजन में भी 10 मैचों में 21 छक्के जड़े थे। हालांकि उन्होंने इस दौरान 151 के स्ट्राइक रेट से कुल 227 रन ही बनाए थे। क्रिस गेल उस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर रहे थे।
#3 डेविड वॉर्नर
आईपीएल 2016 की विजेता टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी उस सीजन में लाजवाब प्रदर्शन किया था। बेहतरीन कप्तानी के अलावा उनकी बल्लेबाजी भी कमाल की थी। डेविड वॉर्नर ने उस सीजन में 17 मैचों में कुल 848 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 से ज्यादा का रहा था। डेविड वॉर्नर उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने उस सीजन में 31 छक्के भी लगाए थे और वह उस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा छक्क लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
#2 एबी डीविलियर्स
इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 में खेले गए सीजन में अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल तक का सफर तय किया था, तो उसमें सबसे बड़ी भूमिका एबी डीविलियर्स की भी थी। जिन्होंने उस सीजन में आरसीबी की ओर से लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 168 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 687 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया था और साथ ही डीविलियर्स ने उस सीजन में कुल 37 छक्के भी लगाए थे और वह दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
#1 विराट कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 में खेले गए सीजन में विराट कोहली ने ना केवल अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक पहुंचाया, बल्कि वह उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। विराट कोहली ने उस सीजन में 4 शतक के साथ कुल 973 रन बनाए थे, जो कि आईपीएल में अभी तक किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक सीजन में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इसके अलावा विराट कोहली उस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। उन्होंने उस सीजन में कुल 38 छक्के लगाए थे।